अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर भीड़ का दबाव बढ़ने पर बड़ी घटना भी सामने आई है, जिसमें भीड़ रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों गेट बंद करने की कोशिश की तो शीशे का दरवाजा टूट गया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस घटना से किसी भी श्रद्धालु या सुरक्षाकर्मी को कोई चोट नहीं आई है.
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. प्लेटफार्म पर प्रवेश व निकासी के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं. प्लेटफार्म पर जाने के लिए मंगलवार सुबह करीब 11 बजे से भारी भीड़ एकत्र हो गई. श्रद्धालु अंदर प्रवेश कर रहे थे, तभी किसी श्रद्धालु की अटैची गेट में फंस गई. वह रुका तो पीछे से धक्का मुक्की होने लगी. भीड़ के बीच शीशे का यह गेट भरभरा का गिरने लगा. यह देख सुरक्षा में तैनात आरपीएफ के जवान भीड़ को पीछे धकेलने लगे. इससे अफरा-तफरी मच गई. जवान गेट गिरने से पहले श्रद्धालुओं को हटाने में कामयाब हो गए, जिससे हादसा होने से बच गया.
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे व भीड़ को नियंत्रण में किया. बाद में आरपीएफ के जवानों ने गेट के बचे हुए हिस्से को तोड़कर रास्ता साफ किया. हालांकि इसके बाद इस गेट को बंद कर द्वार नंबर चार से प्रवेश देना शुरू किया गया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस घटना के बाद प्रवेश द्वार के टूटे शीशे की सफाई कर दी गई है तो वहीं आने वाली श्रद्धालुओं को अब गेट नंबर 4 से प्रवेश कराया जा रहा है.