लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को छह प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया. इनमें लखनऊ की बची हुई तीनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए. छह प्रत्याशियों में कांग्रेस ने तीन महिला प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस पार्टी की ये पांचवीं सूची है और अब तक कुल 322 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए गए हैं. इनमें से 130 महिला प्रत्याशियों की संख्या है.
कांग्रेस पार्टी ने लखनऊ पश्चिम से शाहना सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया तो लखनऊ उत्तर से शहर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू पर दांव लगाया है. लखनऊ पूर्व से पंकज तिवारी प्रत्याशी बनाए गए हैं. वहीं, लंभुआ से विनय विक्रम सिंह, कल्याणपुर से गायत्री तिवारी और पुरवा से उरूषा राना को पार्टी ने प्रत्याशी बना दिया है.
इन छह प्रत्याशियों में कांग्रेस पार्टी ने दो महिला मुस्लिम प्रत्याशियों और एक ब्राह्मण महिला को टिकट दिया है. वहीं, एक टिकट कायस्थ को मिला है तो एक पर ब्राह्मण को उम्मीदवार बनाया गया है. सामान्य जाति में ठाकुर को भी पार्टी ने एक सीट पर नेतृत्व दिया है.