लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार करने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के फ्रंटल संगठन खासकर यूथ संगठनों के नेताओं को विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी है. यूथ संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी के सभी नेताओं को विधानसभा वार जिम्मेदारी दी गई है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए घर-घर जिन नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, उनकी सूची जारी की है. यह जिम्मेदारी चरण वार तरीके से, यानी जिस प्रकार विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे, उसके अनुसार फ्रंटल संगठनों के नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है.
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जारी किए गए पत्र में कहा है कि सभी पार्टी के पदाधिकारी और नेता अपनी मिलने वाली विधानसभा सीट के अंतर्गत घर-घर चुनाव प्रचार करेंगे. लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे. समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान हुए विकास के कार्यों की जानकारी देंगे और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने को लेकर लोगों से अपील करेंगे.
इसे भी पढ़ें- यूपी की खुशहाली के लिए करेंगे काम, देंगे 300 यूनिट बिजली फ्री : अखिलेश यादव
फ्रंटल संगठनों में समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, छात्र सभा जैसे संगठनों के नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इनमें मुख्य रूप से समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष अरविंद गिरी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अनीश राजा, समाजवादी लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष रामकरण निर्मल व समाजवादी छात्र सभा के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप