लखनऊ: सोनभद्र में घटी घटना को लेकर विपक्षी दलों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करना पड़ा. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विपक्ष ने आज भी सदन की कार्यवाही बाधित करने का काम किया है. यह एक अच्छे विपक्ष का आचरण नहीं है.
सदन में हंगामे को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम
- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि गुरुवार को भी सोनभद्र की घटना को लेकर विपक्ष ने सदन में व्यवधान उत्पन्न करने का काम किया था.
- सोनभद्र की घटना दुखद है. हमारी सरकार इस पर कार्रवाई कर रही है.
- हमारी सरकार ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज नहीं कर रही है.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में पूरी घटना के बारे में विस्तार से सरकार का पक्ष रखा.
- घटना में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, जो लोग इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
- मामले के किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.
बसपा अध्यक्ष मायावती के बयान पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि अगर कोई पाक साफ है तो उसे जांच से डरना नहीं चाहिए. ज्ञात हो कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि सरकार जान बूझकर बसपा और उसके नेताओं को फंसाने का षडयंत्र रच रही है. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.