लखनऊ: सोमवार को काकोरी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में सड़क किनारे आम की बाग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
हालांकि ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की थी. वहीं मंगलवार को पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त कर ली है. अज्ञात शव की पहचान माल के कस्बा निवासी रोहित तिवारी (40) के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें:- होली के दिन गंगा में नहाने गए 2 किशोरों की डूबकर मौत
इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि बाग में मिले शव की पहचान माल के कस्बा निवासी रोहित तिवारी (40) के रूप में हुई है. सोमवार दोपहर सड़क किनारे आम की बाग में शव पड़ा देख आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए थे. मृतक के कमर के नीचे का हिस्सा खून से लथपथ देख ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की थी. इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.