लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने हाथरस गैंगरेप मामले के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. अठावले ने इस पूरे मामले पर CBI जांच की बात को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही है. अठावले ने पीड़िता के अंतिम संस्कार को गलत तरीके से कराए जाने की बात को मानते हुए डीएम पर कार्रवाई करने की बात कही है.
शनिवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल से मिलने के बाद हाथरस गैंगरेप मामले पर अठावले ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान देश में दलितों पर अत्याचार की बात मानी. इस दौरान अठावले ने विपक्ष पर दलित राजनीति करने का आरोप भी लगाया. अठावले ने कहा कि हाथरस जिले में घटी घटना काफी दर्दनाक है. उन्होंने कहा कि वे खुद हाथरस जाना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी इसके लिए इजाजत नहीं दी है.
अठावले ने कहा कि प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद वे हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं सिर्फ योगी सरकार में ही नहीं, बल्कि मायावती की सरकार में भी हुई हैं. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राजस्थान में भी दुष्कर्म की घटना हुई, लेकिन राहुल गांधी यूपी में सिर्फ राजनीति करने आए हैं.
अठावले ने दोषियों को फांसी को सजा देने की मांग की है. उनका कहना है कि इस घटना को लेकर हाथरस के डीएम पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे खुद सीएम योगी से मिलकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. मीडिया से बात करते हुए अठावले ने कहा कि हर पुलिस स्टेशन में दलित अत्याचार के खिलाफ जांच करने के लिए एक अलग टीम बनाई जानी चाहिए. इसके साथ ही आगामी बिहार चुनाव में भी रामदास अठावले ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. हालांकि उनका कहना है कि अभी सीटों पर चर्चा चल रही है. अगर बात बनती है तो उनकी पार्टी मैदान में उतरेगी.