ETV Bharat / state

बोले केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, टिकट कटने के डर से स्वामी ने दिया इस्तीफा, भाजपा में दलितों का हुआ उत्थान

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Jan 12, 2022, 11:23 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजनीति में मंगलवार को बड़ी हलचल हुई है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के चौथे ही दिन मंगलवार को राज्य सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस पूरे घटनाक्रम पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बताया कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के साथ सबका साथ, सबका विकास के तहत कार्य कर रही है. किसी भी वर्ग की उपेक्षा नहीं हुई है. पार्टी से इस्तीफा देने वाले वही विधायक हैं, जिन्हें अपना टिकट कटने का डर सता रहा था.

lucknow latest news  etv bharat up news  स्वामी प्रसाद मौर्य  केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  प्रदेश की योगी सरकार  पिछड़ों का हुआ उत्थान  यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  टिकट कटने के डर से दिया इस्तीफा  लखनऊ के मोहनलालगंज  भाजपा को प्रचंड बहुमत  तिंदवारी से विधायक बृजेश प्रजापति  बिल्हौर से विधायक भगवती सागर  तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा  बोले केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर  भाजपा में दलितों का हुआ उत्थान  Union Minister Kaushal Kishor  upliftment of Dalits in BJP  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  UP Election 2022 Public Opinion  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022
lucknow latest news etv bharat up news स्वामी प्रसाद मौर्य केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश की योगी सरकार पिछड़ों का हुआ उत्थान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टिकट कटने के डर से दिया इस्तीफा लखनऊ के मोहनलालगंज भाजपा को प्रचंड बहुमत तिंदवारी से विधायक बृजेश प्रजापति बिल्हौर से विधायक भगवती सागर तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा बोले केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर भाजपा में दलितों का हुआ उत्थान Union Minister Kaushal Kishor upliftment of Dalits in BJP UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live UP Election 2022 Public Opinion यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में मंगलवार को बड़ी हलचल हुई है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के चौथे ही दिन मंगलवार को राज्य सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस पूरे घटनाक्रम पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बताया कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के साथ सबका साथ, सबका विकास के तहत कार्य कर रही है. किसी भी वर्ग की उपेक्षा नहीं हुई है. पार्टी से इस्तीफा देने वाले वही विधायक हैं, जिन्हें अपना टिकट कटने का डर सता रहा था. प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर हलचल मचा दी है. वह सपा में जा रहे हैं या नहीं इस पर उन्होंने साफ-साफ कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि अभी अखिलेश यादव से इस पर बात होनी है. हालांकि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से किए गए ट्वीट में वे कहा गया है कि सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है.

'भाजपा सरकार में दलितों, वंचितों और पिछड़ों का हुआ उत्थान'

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में दलितों, वंचितों और पिछड़ों का उत्थान हुआ है और निरंतर विकास और सम्मान मिल रहा है. इसलिए इस बार जन-जन का आशीर्वाद भाजपा के साथ है और पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा प्रचंड बहुमत की सूबे में सरकार बनाने जा रही है.

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर

टिकट कटने के डर से दिया इस्तीफा

लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री आवासन एवम शहरी कार्य कौशल किशोर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि पार्टी में वही विधायक इस्तीफे दे रहे हैं. जिन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ विकास नहीं किया है और वहां की जनता उनसे काफी निराश है. वो जान गए हैं कि उनका टिकट कटने वाला है. इसलिए वो इस्तीफा देकर अन्य दलों में जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - बिधूना विधायक की बेटी रिया शाक्य ने लगाया आरोप, 'मेरे चाचा जबरन पिताजी को सपा में शामिल कराने लखनऊ ले गए'

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं सभी नेताओं का सम्मान करता हू्ं और अपने ट्वीटर के माध्यम से 'पीएम मोदी, अमित शाह और यूपी के सीएम से मिले स्नेह के लिए मैनें उनका धन्यवाद भी किया है'. मेरी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं वैचारिक है. मैं अम्बेडकर वादी हूं. पिछड़ों के दर्द ने मुझे भाजपा की ओर आकर्षित किया था. लेकिन सरकार बनने के बाद जिन दलितों और पिछड़ों ने बड़े पैमाने पर वोट देकर भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने का काम किया था, सरकार ने उन्हीं के लिए कोई कदम नहीं उठाया.

भाजपा सरकार सभी वर्गों की उपेक्षा कर रही है: स्वामी

मौर्य ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि योगी सरकार में दलित, पिछड़े, अति पिछड़े, किसान, मजदूर और बेरोजगारों से जो व्यवहार हुआ है, उस पर मैंने पार्टी के मंचों पर सवाल उठाए और अब मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हूं. मौर्य के इस्तीफा देने के बाद कई भाजपा विधायक उनके आवास पर मौजूद थे. मौर्य के साथ ही तिंदवारी से विधायक बृजेश प्रजापति, बिल्हौर से विधायक भगवती सागर और तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में मंगलवार को बड़ी हलचल हुई है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के चौथे ही दिन मंगलवार को राज्य सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस पूरे घटनाक्रम पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बताया कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के साथ सबका साथ, सबका विकास के तहत कार्य कर रही है. किसी भी वर्ग की उपेक्षा नहीं हुई है. पार्टी से इस्तीफा देने वाले वही विधायक हैं, जिन्हें अपना टिकट कटने का डर सता रहा था. प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर हलचल मचा दी है. वह सपा में जा रहे हैं या नहीं इस पर उन्होंने साफ-साफ कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि अभी अखिलेश यादव से इस पर बात होनी है. हालांकि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से किए गए ट्वीट में वे कहा गया है कि सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है.

'भाजपा सरकार में दलितों, वंचितों और पिछड़ों का हुआ उत्थान'

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में दलितों, वंचितों और पिछड़ों का उत्थान हुआ है और निरंतर विकास और सम्मान मिल रहा है. इसलिए इस बार जन-जन का आशीर्वाद भाजपा के साथ है और पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा प्रचंड बहुमत की सूबे में सरकार बनाने जा रही है.

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर

टिकट कटने के डर से दिया इस्तीफा

लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री आवासन एवम शहरी कार्य कौशल किशोर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि पार्टी में वही विधायक इस्तीफे दे रहे हैं. जिन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ विकास नहीं किया है और वहां की जनता उनसे काफी निराश है. वो जान गए हैं कि उनका टिकट कटने वाला है. इसलिए वो इस्तीफा देकर अन्य दलों में जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - बिधूना विधायक की बेटी रिया शाक्य ने लगाया आरोप, 'मेरे चाचा जबरन पिताजी को सपा में शामिल कराने लखनऊ ले गए'

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं सभी नेताओं का सम्मान करता हू्ं और अपने ट्वीटर के माध्यम से 'पीएम मोदी, अमित शाह और यूपी के सीएम से मिले स्नेह के लिए मैनें उनका धन्यवाद भी किया है'. मेरी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं वैचारिक है. मैं अम्बेडकर वादी हूं. पिछड़ों के दर्द ने मुझे भाजपा की ओर आकर्षित किया था. लेकिन सरकार बनने के बाद जिन दलितों और पिछड़ों ने बड़े पैमाने पर वोट देकर भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने का काम किया था, सरकार ने उन्हीं के लिए कोई कदम नहीं उठाया.

भाजपा सरकार सभी वर्गों की उपेक्षा कर रही है: स्वामी

मौर्य ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि योगी सरकार में दलित, पिछड़े, अति पिछड़े, किसान, मजदूर और बेरोजगारों से जो व्यवहार हुआ है, उस पर मैंने पार्टी के मंचों पर सवाल उठाए और अब मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हूं. मौर्य के इस्तीफा देने के बाद कई भाजपा विधायक उनके आवास पर मौजूद थे. मौर्य के साथ ही तिंदवारी से विधायक बृजेश प्रजापति, बिल्हौर से विधायक भगवती सागर और तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 12, 2022, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.