लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित सीएसडी मैदान पर करीम चिश्ती इलेवन व एलएन मिश्रा इलेवन के बीच बुधवार को अंडर-16 ट्रायल क्रिकेट मैच खेला गया. मैच में कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि मैच ड्रा हो गया. वहीं करीम चिश्ती इलेवन ने 62 रन की बढ़त बनाई.
मैच में करीम चिश्ती इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान कृतु राज सिंह ने 94 गेंदों पर 13 चौकों व दो छक्के की मदद से नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं किशन तिवारी ने 68 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 74 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की. एलएम मिश्रा इलेवन टीम की ओर से अतुल विश्वकर्मा ने 13 ओवर में दो मेडन के साथ 48 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं सुजल तिवारी और हर्ष विक्रम सिंह को एक-एक विकेट मिले.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएन मिश्रा इलेवन ने निर्धारित 80 ओवर में 7 विकेट पर 321 रन ही बना पाई. करीम चिश्ती इलेवन की टीम से आलोक सिंह और शैलेश कुमार ने दो-दो विकेट लिए. वहीं दोनों टीम के कप्तानों की सहमति से मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया.