लखनऊ: थाना ठाकुरगंज में देर रात बाइक सवार दम्पति को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर बैठी महिला कार के शीशे पर जा गिरी, इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.
क्या है पूरा मामला
- मामला पुराने लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के घण्टा घर के पास का है.
- यहां देर रात घर वापस लौट रहे बाइक सवार दम्पति को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर पीछे बैठी महिला गाड़ी के शीशे पर जा गिरी, इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
- इस पर लोगों ने घटनास्थल पर भीड़ लगाकर हंगामा करना शुरु कर दिया.
- सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराकर घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.
- हादसे में गाड़ी और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.