ETV Bharat / state

बी फार्मा में एडमिशन के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर होगा यूजी पेट का आयोजन

आगामी वर्ष से उत्तर प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में राज्य प्रवेश परीक्षा के बजाए जेईई-मेन्स से दाखिले लिए जाएंगे. प्रदेश के बीफार्मा कॉलेजों में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार यूजीपेट का आयोजन कराए जाने की योजना बनाई गई है.

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 7:33 PM IST

बीफार्मा कॉलेजों में एडमिशन
बीफार्मा कॉलेजों में एडमिशन

लखनऊ: नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद उच्च शिक्षण संस्थानों में तेजी से बदलाव होना शुरू हो गया है. अब आगामी वर्ष से प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में राज्य प्रवेश परीक्षा के बजाए जेईई-मेन्स से दाखिले लिए जाएंगे. वहीं प्रदेश के बीफार्मा कॉलेजों में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार अंडर ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (यूजीपेट) का आयोजन कराए जाने की योजना बनाई गई है.

शासन से जेईई के जरिए तकनीकी संस्थानों में दाखिले की अनुमति एकेटीयू को मिल चुकी है. हालांकि अब इसके बाद बीफार्मा और अन्य परीक्षाओं का आयोजन कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. एकेटीयू के सुझाव के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) यूजीपेट आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर करवाएगा. एकेटीयू के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में बीफार्मा के करीब 270 से अधिक संस्थान है, जहां इंजीनियरिंग के साथ बीफार्मा की 21 हजार सीटों पर अभी तक यूपीएसईई के जरिए दाखिले लिए जाते रहे हैं. ऐसे में एकेटीयू ने एनटीए से बीफार्मा की परीक्षा भी कराने का अनुरोध किया था. इसके बाद एनटीए पहली बार एकेटीयू के लिए बीफार्मा कॉलेजों में दाखिले के लिए यूजीपेट का आयोजन कराने की योजना बना रहा है. हालांकि प्रस्तवा के पास होते ही प्रदेश के साथ-साथ देश के सभी बीफार्मा संस्थाान भी इस परीक्षा में शामिल होंगे.

एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स चार बार दे सकेंगे परीक्षा
एकेटीयू के अधिकारियों के मुताबिक जेईई के जरिए दाखिला होने से प्रदेश के छात्रों को चार बार प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. अधिकारियों के मुताबिक पहली बार परीक्षा में छात्र को लगता है कि उसके अंक कम आए हैं, तो वह दोबारा परीक्षा दे सकता है. अधिकारियों का मानना है कि ऐसे में छात्रों को काफी फायदा मिलेगा और स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी भी बेहतर तरीके से कर सकेंगे.

नए सत्र से हो सकते यूजीपैट में एडमिशन
एकेटीयू के अधिकारियों के मुताबिक बीफार्मा में नए सत्र से यूजीपैट के जरिए दाखिले की प्रक्रिया आयोजित कराई जा सकती है. एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का कहना है कि यूजीपैट के जरिए बीफार्मा में दाखिले की प्रक्रिया होने से स्टूडेंट्स को प्रदेश के साथ- साथ देश भर के दूसरे संस्थानों में पढ़ने का मौका मिल सकेगा.

सिलेबस एकेटीयू देगा, पेपर एनटीए तैयार करेगा
एकेटीयू के राज्य प्रवेश परीक्षा के नवनिर्वाचित समन्वयक प्रो. सुबोध वैरिया ने बताया कि एनटीए जेईई मेन्स के साथ-साथ होटल मैनेजमेंट के लिए जेईई एनसीएचएम व एमबीए के लिए जेईई सीएमएटी परीक्षा का आयोजन कराता है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीटेक, एमसीए और बीफॉर्मा लैट्रल इंट्री और बीवोक के लिए भी एनटीए के जरिए ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हालांकि परीक्षा के लिए एनटीए को सिलेबस एकेटीयू देगा और प्रश्न पत्र एनटीए खुद तैयार करेगा.

लखनऊ: नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद उच्च शिक्षण संस्थानों में तेजी से बदलाव होना शुरू हो गया है. अब आगामी वर्ष से प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में राज्य प्रवेश परीक्षा के बजाए जेईई-मेन्स से दाखिले लिए जाएंगे. वहीं प्रदेश के बीफार्मा कॉलेजों में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार अंडर ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (यूजीपेट) का आयोजन कराए जाने की योजना बनाई गई है.

शासन से जेईई के जरिए तकनीकी संस्थानों में दाखिले की अनुमति एकेटीयू को मिल चुकी है. हालांकि अब इसके बाद बीफार्मा और अन्य परीक्षाओं का आयोजन कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. एकेटीयू के सुझाव के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) यूजीपेट आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर करवाएगा. एकेटीयू के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में बीफार्मा के करीब 270 से अधिक संस्थान है, जहां इंजीनियरिंग के साथ बीफार्मा की 21 हजार सीटों पर अभी तक यूपीएसईई के जरिए दाखिले लिए जाते रहे हैं. ऐसे में एकेटीयू ने एनटीए से बीफार्मा की परीक्षा भी कराने का अनुरोध किया था. इसके बाद एनटीए पहली बार एकेटीयू के लिए बीफार्मा कॉलेजों में दाखिले के लिए यूजीपेट का आयोजन कराने की योजना बना रहा है. हालांकि प्रस्तवा के पास होते ही प्रदेश के साथ-साथ देश के सभी बीफार्मा संस्थाान भी इस परीक्षा में शामिल होंगे.

एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स चार बार दे सकेंगे परीक्षा
एकेटीयू के अधिकारियों के मुताबिक जेईई के जरिए दाखिला होने से प्रदेश के छात्रों को चार बार प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. अधिकारियों के मुताबिक पहली बार परीक्षा में छात्र को लगता है कि उसके अंक कम आए हैं, तो वह दोबारा परीक्षा दे सकता है. अधिकारियों का मानना है कि ऐसे में छात्रों को काफी फायदा मिलेगा और स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी भी बेहतर तरीके से कर सकेंगे.

नए सत्र से हो सकते यूजीपैट में एडमिशन
एकेटीयू के अधिकारियों के मुताबिक बीफार्मा में नए सत्र से यूजीपैट के जरिए दाखिले की प्रक्रिया आयोजित कराई जा सकती है. एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का कहना है कि यूजीपैट के जरिए बीफार्मा में दाखिले की प्रक्रिया होने से स्टूडेंट्स को प्रदेश के साथ- साथ देश भर के दूसरे संस्थानों में पढ़ने का मौका मिल सकेगा.

सिलेबस एकेटीयू देगा, पेपर एनटीए तैयार करेगा
एकेटीयू के राज्य प्रवेश परीक्षा के नवनिर्वाचित समन्वयक प्रो. सुबोध वैरिया ने बताया कि एनटीए जेईई मेन्स के साथ-साथ होटल मैनेजमेंट के लिए जेईई एनसीएचएम व एमबीए के लिए जेईई सीएमएटी परीक्षा का आयोजन कराता है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीटेक, एमसीए और बीफॉर्मा लैट्रल इंट्री और बीवोक के लिए भी एनटीए के जरिए ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हालांकि परीक्षा के लिए एनटीए को सिलेबस एकेटीयू देगा और प्रश्न पत्र एनटीए खुद तैयार करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.