ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से लाखों की ठगी, केस दर्ज - विदेश में नौकरी

राजधानी लखनऊ में जालसाजों ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से 2 लाख से अधिक रुपयों की ठगी कर ली है. पीड़ितों ने महानगर कोतवाली में जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

cheating with two youths in Lucknow in the name of getting jobs in abroad
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों के साथ ठगी.
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 1:34 AM IST

लखनऊ: विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगों ने दो युवकों से लाखों रुपये हड़प लिया. जालसाजों ने दुबई में प्लास्टिक फैक्ट्री में नौकरी दिलाने की बात कही थी, लेकिन टूरिस्ट वीजा पर उन्हें विदेश भेज दिया. पीड़ितों ने वापस आने के बाद शनिवार को महानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से महमूदाबाद सीतापुर निवासी अजमत और अब्दुल सलाम की बीते सितंबर 2020 में उबैदुर्रहमान और सज्जाद से मुलाकात हुई थी. बातचीत में दोनों ने अजमत और अब्दुल को दुबई में नौकरी दिलाने की बात कही. आरोपियों ने दुबई की प्लास्टिक फैक्ट्री में नौकरी और वीजा दिलाने के लिए प्रति व्यक्ति एक लाख 35 हजार रुपये खर्च होने की बात कही. झांसे में आकर अजमत और अब्दुल ने आरोपियों को 2 लाख 20 हजार रुपये दे दिए. रुपये लेने के बाद आरोपियों ने दोनों को 3 माह के टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया.

दुबई में आरोपियों के साथियों ने कराया काम

पीड़ितों ने बताया कि दुबई में आरोपियों के साथियों ने अपने कमरे पर ले जाकर उनसे काम कराया. साथ ही वीजा खत्म होने के बाद आरोपियों ने दोनों से रुपये वसूले. यही नहीं, घर वालों से रुपये मंगा कर पीड़ितों को दुबई में 70 हजार रुपये अर्थदंड भी देना पड़ा, जिसके बाद वह वापस भारत आ पाए हैं. पीड़ितों ने भारत आकर जब आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो वह धमकी देने लगे. इसके बाद पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ महानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले पर महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि सीतापुर निवासी अजमत और अब्दुल सलाम ने एक शिकायती पत्र दिया है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उबैदुर्रहमान और सज्जाद नामक युवक ने उनको विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे दो लाख से अधिक रुपये हड़प लिए हैं. इस मामले पर अधिकारियों के निर्देश पर केस दर्ज कर लिया गया है, जिसके आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगों ने दो युवकों से लाखों रुपये हड़प लिया. जालसाजों ने दुबई में प्लास्टिक फैक्ट्री में नौकरी दिलाने की बात कही थी, लेकिन टूरिस्ट वीजा पर उन्हें विदेश भेज दिया. पीड़ितों ने वापस आने के बाद शनिवार को महानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से महमूदाबाद सीतापुर निवासी अजमत और अब्दुल सलाम की बीते सितंबर 2020 में उबैदुर्रहमान और सज्जाद से मुलाकात हुई थी. बातचीत में दोनों ने अजमत और अब्दुल को दुबई में नौकरी दिलाने की बात कही. आरोपियों ने दुबई की प्लास्टिक फैक्ट्री में नौकरी और वीजा दिलाने के लिए प्रति व्यक्ति एक लाख 35 हजार रुपये खर्च होने की बात कही. झांसे में आकर अजमत और अब्दुल ने आरोपियों को 2 लाख 20 हजार रुपये दे दिए. रुपये लेने के बाद आरोपियों ने दोनों को 3 माह के टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया.

दुबई में आरोपियों के साथियों ने कराया काम

पीड़ितों ने बताया कि दुबई में आरोपियों के साथियों ने अपने कमरे पर ले जाकर उनसे काम कराया. साथ ही वीजा खत्म होने के बाद आरोपियों ने दोनों से रुपये वसूले. यही नहीं, घर वालों से रुपये मंगा कर पीड़ितों को दुबई में 70 हजार रुपये अर्थदंड भी देना पड़ा, जिसके बाद वह वापस भारत आ पाए हैं. पीड़ितों ने भारत आकर जब आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो वह धमकी देने लगे. इसके बाद पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ महानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले पर महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि सीतापुर निवासी अजमत और अब्दुल सलाम ने एक शिकायती पत्र दिया है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उबैदुर्रहमान और सज्जाद नामक युवक ने उनको विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे दो लाख से अधिक रुपये हड़प लिए हैं. इस मामले पर अधिकारियों के निर्देश पर केस दर्ज कर लिया गया है, जिसके आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.