ETV Bharat / state

बारिश का कहर: मकान गिरने से दो बहनों की मौत, परिवार के 8 लोग घायल - rain in basti

यूपी के बस्ती में हो रही बारिश से एक मकान भरभरा कर गिर गया. इससे दो बहनों की मौत हो गई. वहीं परिवार के आठ लोग घायल हैं.

मकान गिरने से दो बहनों की मौत, परिवार के 8 लोग घायल
मकान गिरने से दो बहनों की मौत, परिवार के 8 लोग घायल
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 2:27 PM IST

बस्ती: जिले में बारिश की वजह से एक परिवार पर ऐसी आफत बरसी कि अब ये दर्द वे कभी भूल नहीं पाएंगे. जिले में हो रही लगातार बारिश से एक मकान पूरे परिवार पर भराभरा कर गिर गया. इससे दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं परिवार के 8 सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाते ही लोग मदद के लिए पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला.

गौरतलब है कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पिछले तीन दिन से जमकर बारिश हो रही है, जिसका खामियाजा कच्चे मकान में रह रहे एक गरीब परिवार को अपनी दो बेटियों की जान देकर चुकानी पड़ी. फिलहाल डीएम ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल आपदा योजना के तहत पीड़ित परिवार को राहत देने के लिए निर्देश दे दिया है.

डीएम ने कहा कि मृतक बहनों और घायल परिवार के अन्य सभी सदस्यों को सरकारी मुआवजा दिया जाएगा. जिले में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक परिवार गहरी नींद में सो रहा था. पिछले तीन दिनों से हो रही अतिवृष्टि से परशुरामपुर थाना क्षेत्र के वेदीपुर बाजार में सड़क किनारे बना मोहम्मद अली का मकान शुक्रवार/शनिवार की रात गिर गया. रात में करीब 2 बजे मकान जब गिरा, तो अंदर 10 लोग मौजूद थे.

मलबे के नीचे दबकर तरन्नुम (22) पुत्री मोहम्मद अली तथा सना खातून (17) पुत्री मोहम्मद अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

घायलों में मोहम्मद अली, जैसुन्निशा, अकरम, सबीना, एहसान, जुनैद, तथा जुबैद मौजूद हैं, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय अयोध्या में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक पूरा मकान पक्का नहीं था. पिछला हिस्सा अत्यधिक गहरा होने के कारण बेसमेंट पर मकान का निर्माण हुआ था. मकान के पिछले हिस्से की पूरी दीवार पानी में डूबी थी. इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में मातम पसर गया है.

पढ़ें- बारिश का पानी बना लोगों की मुसीबत, रेलवे के अंडरपास में डूबी कार...

बस्ती: जिले में बारिश की वजह से एक परिवार पर ऐसी आफत बरसी कि अब ये दर्द वे कभी भूल नहीं पाएंगे. जिले में हो रही लगातार बारिश से एक मकान पूरे परिवार पर भराभरा कर गिर गया. इससे दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं परिवार के 8 सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाते ही लोग मदद के लिए पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला.

गौरतलब है कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पिछले तीन दिन से जमकर बारिश हो रही है, जिसका खामियाजा कच्चे मकान में रह रहे एक गरीब परिवार को अपनी दो बेटियों की जान देकर चुकानी पड़ी. फिलहाल डीएम ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल आपदा योजना के तहत पीड़ित परिवार को राहत देने के लिए निर्देश दे दिया है.

डीएम ने कहा कि मृतक बहनों और घायल परिवार के अन्य सभी सदस्यों को सरकारी मुआवजा दिया जाएगा. जिले में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक परिवार गहरी नींद में सो रहा था. पिछले तीन दिनों से हो रही अतिवृष्टि से परशुरामपुर थाना क्षेत्र के वेदीपुर बाजार में सड़क किनारे बना मोहम्मद अली का मकान शुक्रवार/शनिवार की रात गिर गया. रात में करीब 2 बजे मकान जब गिरा, तो अंदर 10 लोग मौजूद थे.

मलबे के नीचे दबकर तरन्नुम (22) पुत्री मोहम्मद अली तथा सना खातून (17) पुत्री मोहम्मद अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

घायलों में मोहम्मद अली, जैसुन्निशा, अकरम, सबीना, एहसान, जुनैद, तथा जुबैद मौजूद हैं, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय अयोध्या में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक पूरा मकान पक्का नहीं था. पिछला हिस्सा अत्यधिक गहरा होने के कारण बेसमेंट पर मकान का निर्माण हुआ था. मकान के पिछले हिस्से की पूरी दीवार पानी में डूबी थी. इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में मातम पसर गया है.

पढ़ें- बारिश का पानी बना लोगों की मुसीबत, रेलवे के अंडरपास में डूबी कार...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.