लखनऊ: राजधानी में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार, ट्रक और बाइक तीनों की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार, सीतापुर रोड पर सेवा हॉस्पिटल के सामने बाइक अनियंत्रित होकर कार के सामने आ गई. कार रोकने के बाद आ रहे डीसीएम ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर भेज दिया है. जहां घायलों के इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सड़क हादसें में दो लोग हुए घायल
- सड़क हादसा सीतापुर रोड़ के सेवा हॉस्पिटल के सामने हुआ है.
- जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर कार के सामने आ गई.
- तभी अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया.
इसे भी पढ़ें:- इटावा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
- इस टक्कर में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर भेज दिया है.
- वहीं पुलिस इस घटना की जानकारी के लिए जुट गई हैं.