लखनऊ: होमगार्ड वेतन घोटाला मामले में शासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसके चलते राजधानी लखनऊ में जिला कमांडेंट कृपाशंकर को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद मास्टरमाइंड कृपाशंकर के दो सहयोगी राजकुमार और सुशील कुमार फरार चल रहे थे. वहीं गोमतीनगर पुलिस ने कृपाशंकर के सहयोगी राजकुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसका दूसरे साथी सुशील कुमार ने पुलिस के डर से खुद कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
प्रदेश में होमगार्ड वेतन घोटाला मामले में कई जगहों के जिला कमांडेंट सहित तमाम होमगार्ड विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है. यह कार्रवाई नोएडा से चली थी और राजधानी लखनऊ तक इसकी आंच देखने को मिली. लखनऊ के जिला कमांडेंट होमगार्ड कृपाशंकर पांडे को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था. वहीं कृपाशंकर के इशारों पर काम करने वाले दो अन्य आरोपी सुशील कुमार और राजकुमार वर्मा फरार चल रहे थे. दोनों ही आरोपी कृपाशंकर पांडे के मंसूबे को पूरा करने में उसकी मदद करते थे.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: SSP की बड़ी कार्रवाई, अवैध पशु कटान में शामिल एसओ समेत 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड
वहीं मंगलवार को जब गोमतीनगर पुलिस ने राजकुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया तो दूसरे आरोपी सुशील कुमार ने पुलिस के डर से खुद ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. इंस्पेक्टर गोमती नगर से मिली जानकारी में बताया गया कि दोनों आरोपी मास्टरमाइंड कृपाशंकर के लिए काम करते थे. ये दोनों होमगार्ड ड्यूटी के घोटाले की रकम को कृपाशंकर तक पहुंचाया करते थे.