लखनऊ: राजधानी थाना काकोरी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के पास एक युवक पर फायरिंग की घटना सामने आई है. पीड़ित अनिल कुमार ने इसकी तहरीर थाना काकोरी में दी है. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन क्लीन के तहत अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. वहीं ताजा मामला राजधानी लखनऊ थाना काकोरी क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्थित टोल प्लाजे का है, जहां दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. एक पक्ष के दो अभियुक्तों ने दूसरे पक्ष के अनिल कुमार पर बंदूक से फायरिंग कर दी. उसके बाद दोनों अभियुक्त फरार हो गए. हालांकि इस फायरिंग में अनिल कुमार बाल-बाल बच गया.
अभियुक्त सौरभ सिंह उम्र 34 पुत्र विक्रम सिंह निवासी एल्डिको सिटी आई एम रोड थाना मडगांव और सत्येंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र रामकुमार रैठा रोड लोधी मार्केट सीतापुर रोड थाना मड़ियांव ने अनिल कुमार पुत्र भेरू सिंह निवासी ग्राम नवादा थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी पर हमला कर दिया. इसके बाद बंदूक से फायरिंग करने लगे. उसके बाद दोनों अभियुक्त फरार हो गए.
पीड़ित अनिल कुमार अपनी जान बचाकर काकोरी पुलिस स्टेशन की तरफ भागा और इसकी जानकारी काकोरी पुलिस को दी. काकोरी पुलिस ने इसका संज्ञान में लेते हुए देर रात क्राइम संख्या 462 /20 धारा 279/ 323/ 504/ 506 /307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
काकोरी थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि देर रात दो पक्षों में मारपीट के दौरान लाइसेंसी बंदूक से गोली फायरिंग कर जानलेवा हमला का प्रयास किया गया, जब इसकी जानकारी मिली तो संज्ञान लेते हुए अभियुक्त सत्येंद्र सिंह और सौरभ सिंह को दुर्गागंज चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अभियुक्तों के पास से एक लाइसेंसी राइफल दो जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है. आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.