लखनऊ : राजधानी के दुबग्गा में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई व एक की हालत नाजुक बनी हुई है. दुबग्गा में तेज रफ्तार मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी. बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में दो की मौत हो गई, वहीं एक साथी की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग निकला. आक्रोशित परिजनों ने जेहटा रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया. भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, धनसीन खेड़ा गांव निवासी राज उर्फ जमुना लोधी (18) चचरे भाई सतीश (20) व साथी हनुमान लोधी (32) के साथ मजदूरी करता था. तीनों काम खत्म करके एक ही बाइक से घर लौट रहे थे. बाइक हनुमान लोधी चला रहा था. सैथा मोड़ के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी. हनुमान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने जमुना और सतीश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. इलाज के दौरान राज की मौत हो गई, वहीं सतीश की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ पहुंचे मृतक हनुमान लोधी के परिजन जेहटा रोड पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मिट्टी खनन में लगी गाड़ियां रात भर तेज रफ्तार से दौड़ती हैं. अफसर अवैध खनन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. करीब घंटे भर चले प्रदर्शन के बाद पुलिसकर्मियों ने दोषी चालक को जल्द पकड़कर कार्रवाई का आश्वासन दिलाकर सभी को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इंस्पेक्टर दुबग्गा प्रवीण सिंह ने बताया कि 'ट्रैक्टर ट्राॅली की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक की हालत नाजुक बनी हुई है. सड़क हादसे में मृतक हनुमान के भाई रूपचन्द्र की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस चालक की तलाश में लगी है.'
यह भी पढ़ें : लक्ष्मण टीला मंदिर-मस्जिद विवाद मामले में हाईकोर्ट ने मांगा जवाब