ETV Bharat / state

Kaushal Mahotsav : 100 कंपनियां युवाओं को देंगी रोजगार, जानिए कब से है मौका - राष्ट्रीय कौशल विकास निगम

प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजधानी में दो दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. युवक व युवतियों को कंपनियों से जुड़ने जाॅब व अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा मौका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 9:36 AM IST

लखनऊ : कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ मिलकर लखनऊ में चार मार्च से दो दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया है. इसमें 20 सेक्टर की करीब 100 कंपनियां शामिल होंगी. 4 व 5 मार्च को कौशल महोत्सव कोल्विन तालुकदार्स कॉलेज में किया जाएगा. कौशल महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास की दर बहुत तेज रही है. इसमें शामिल होने के लिए सोमवार तक करीब 18 हजार कैंडिडेट ने पंजीकरण करा लिया है. उन्होंने बताया कि करीब दस हजार कैंडिडेट के आने की उम्मीद है'.

नीरज सिंह ने बताया कि 'प्रदेश में स्थापित होने वाली इंडस्ट्रीज़ के लिए अधिक से अधिक मानव संसाधन के रूप में कुशल लोगों की आवश्कता होगी. इसको ध्यान मे रखते हुए कौशल महोत्सव की योजना बनाई गई है. इसके जरिए भारत के युवाओं के लिए रोजगार और आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए ऑन-स्पॉट नौकरी की पेशकश प्रदान की जाएगी.' उन्होंने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में यह कौशल महोत्सव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से आयोजित हो रहा है. इसके आयोजन में प्रदेश सरकार और श्रम और रोजगार मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कौशल महोत्सव लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से आयोजित हो रहा है.'


इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने कहा कि 'रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ के विकास कार्यों में सदैव ही बहुत सहयोग मिला है. उनके सहयोग से लखनऊ में 19 ओवरब्रिजों और 105 किलोमीटर की रिंगरोड बनाने के कारण आज देश की बड़ी-बड़ी कम्पनियां उत्तर प्रदेश में आ रही हैं, जिससे युवाओं के लिए रोजग़ार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं. हमारा ध्येय प्रदेश के युवाओं के लिए अधिक से अधिक जॉब क्रिएट करना है, ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर जॉब के अवसर मिल सकें. आगामी 4 से 5 मार्च को आयोजित होने वाला कौशल महोत्सव इसी दिशा में बढ़ता हुए एक कदम है.'

यह भी पढ़ें : UP Budget Session: पूर्व विधायकों की बढ़ायी गई पेंशन, सदन में विधेयक पारित, जानिए कितना इजाफा

लखनऊ : कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ मिलकर लखनऊ में चार मार्च से दो दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया है. इसमें 20 सेक्टर की करीब 100 कंपनियां शामिल होंगी. 4 व 5 मार्च को कौशल महोत्सव कोल्विन तालुकदार्स कॉलेज में किया जाएगा. कौशल महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास की दर बहुत तेज रही है. इसमें शामिल होने के लिए सोमवार तक करीब 18 हजार कैंडिडेट ने पंजीकरण करा लिया है. उन्होंने बताया कि करीब दस हजार कैंडिडेट के आने की उम्मीद है'.

नीरज सिंह ने बताया कि 'प्रदेश में स्थापित होने वाली इंडस्ट्रीज़ के लिए अधिक से अधिक मानव संसाधन के रूप में कुशल लोगों की आवश्कता होगी. इसको ध्यान मे रखते हुए कौशल महोत्सव की योजना बनाई गई है. इसके जरिए भारत के युवाओं के लिए रोजगार और आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए ऑन-स्पॉट नौकरी की पेशकश प्रदान की जाएगी.' उन्होंने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में यह कौशल महोत्सव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से आयोजित हो रहा है. इसके आयोजन में प्रदेश सरकार और श्रम और रोजगार मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कौशल महोत्सव लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से आयोजित हो रहा है.'


इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने कहा कि 'रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ के विकास कार्यों में सदैव ही बहुत सहयोग मिला है. उनके सहयोग से लखनऊ में 19 ओवरब्रिजों और 105 किलोमीटर की रिंगरोड बनाने के कारण आज देश की बड़ी-बड़ी कम्पनियां उत्तर प्रदेश में आ रही हैं, जिससे युवाओं के लिए रोजग़ार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं. हमारा ध्येय प्रदेश के युवाओं के लिए अधिक से अधिक जॉब क्रिएट करना है, ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर जॉब के अवसर मिल सकें. आगामी 4 से 5 मार्च को आयोजित होने वाला कौशल महोत्सव इसी दिशा में बढ़ता हुए एक कदम है.'

यह भी पढ़ें : UP Budget Session: पूर्व विधायकों की बढ़ायी गई पेंशन, सदन में विधेयक पारित, जानिए कितना इजाफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.