लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित नौबस्ता पुलिया के पास बाइक सवार दो बदमाश युवक से 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के नौबस्ता पुलिया का है. सुधीर अवस्थी एक किराए के मकान में रहते हैं. उस मकान को खरीदने के लिए सुधीर शनिवार को एसबीआई हजरतगंज ब्रांच से 9 लाख रुपये निकालकर लौट रहे थे. पीड़ित का कहना है कि जैसे ही वह मकान के पास पहुंचे, उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में सारी घटना कैद हो गई है.
डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने कहा कि 9 लाख रुपये लूट का मामला संदिग्ध लग रहा है. पीड़ित सुधीर कई जगहों से होता हुआ घर पहुंचा है. घटनास्थल का फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.