लखनऊ: राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नरी प्रणाली लागू कर दी है. इसके बाद अब मजिस्ट्रेट पावर का भी बंटवारा किया गया है. कमिश्नर सुजीत पांडेय ने इसके लिए दो एसीपी की नियुक्त की है.
लखनऊ के नए पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने एसीपी अभय कुमार मिश्र और एसीपी अमित कुमार राय को मुकदमों की सुनवाई करने के लिए नियुक्त किया है. इसका मतलब है कि अब यह अधिकारी अपने क्षेत्र को छोड़कर दूसरे इलाके में भी मामलों की सुनवाई करेंगे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सिविल अस्पताल में जल्द शुरू होगा मॉडयूलर ओटी
राजधानी में अब तक शांति भंग में चालान, गुंडा एक्ट समेत सीआरपीसी की कई धाराओं में दर्ज मामले की सुनवाई एडीएम से लेकर एसीएम के कोर्ट में होती थी, जो अब आगे से नहीं होगी. इस बात की जानकारी कमिश्नर मुकेश मेश्राम और डीएम अभिषेक प्रकाश समेत प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है.