लखनऊ: जिले के राजधानी तालकटोरा इलाके में दो युवकों ने जन भावना को भड़काने के मकसद से फेसबुक पर लाइव कर दिया. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. इसको लेकर करीब छह लोगों ने तालकटोरा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. लोगों का आक्रोश देख पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
राजाजीपुरम के भव्या पुरम निवासी आदित्य द्विवेदी ने फेसबुक पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी वाला वीडियो देखा. वायरल वीडियो को आदित्य ने अपने परिचित निर्मल पांडेय को दिखाया. इसके बाद निर्मल ने वीडियो बनाने वाले युवकों की पहचान रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के पास रहने वाले मोहम्मद चांद और इमरान खान के रूप में की.
धर्म को लेकर भड़काऊ टिप्पणी देख लोगों में आक्रोश बढ़ गया, जिसके बाद निर्मल पांडे स्थानीय पार्षद राजीव कृष्ण त्रिपाठी के साथ तालकटोरा थाने पहुंच गए. इन लोगों ने वीडियो बनाकर फेसबुक लाइव के जरिए जन भावना भड़काने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए तालकटोरा इंस्पेक्टर ने उपनिरीक्षक मानवेंद्र के साथ आनन-फानन में एक टीम बनाकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.