ETV Bharat / state

लखनऊ: एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर पैसे उड़ाने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार - lucknow police

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग मदद करने के नाम पर लोगों से एटीएम कार्ड का पिन नम्बर पूछ लेते थे. इसके बाद एटीएम बदलकर पैसे निकाल लेते थे.

दो शातिर ठग गिरफ्तार
दो शातिर ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 5:19 AM IST

लखनऊ: राजधानी में पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में जहां एक तरफ वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर धोखाधड़ी करने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. गोमती नगर थाना क्षेत्र में दो शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये ठग महिलाओं और वृद्धों को झांसा देकर उनके एटीएम कार्ड को बदल कर ठगी करते थे.

गोमती नगर इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि प्रकाश इन चौराहे के पास दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए अभियुक्त के नाम अंशुल और राज प्रताप हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से धोखा देकर हथियाए गए एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि रामआसरे नाम के एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर ठगों ने 50 हजार रुपये निकाल लिए थे. इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ था.

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने उक्त घटना को भी कबूल किया है. अभियुक्तों ने बताया कि वे पहले रेकी किया करते थे और देखते थे कि कौन एटीएम के अंदर दाखिल हो रहा है. एटीएम के अंदर किसी के दाखिल होते ही दूसरा साथी उस व्यक्ति के पीछे पैसे निकालने के बहाने अंदर जाता था और ध्यान भटका देता था. इसके बाद हेल्प करने के बहाने से पिन नंबर पूछकर एटीएम कार्ड बदल देता था. इसके बाद वह धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देते थे.

इसे भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस में 30 सितंबर को 28 साल बाद आएगा फैसला

लखनऊ: राजधानी में पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में जहां एक तरफ वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर धोखाधड़ी करने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. गोमती नगर थाना क्षेत्र में दो शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये ठग महिलाओं और वृद्धों को झांसा देकर उनके एटीएम कार्ड को बदल कर ठगी करते थे.

गोमती नगर इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि प्रकाश इन चौराहे के पास दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए अभियुक्त के नाम अंशुल और राज प्रताप हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से धोखा देकर हथियाए गए एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि रामआसरे नाम के एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर ठगों ने 50 हजार रुपये निकाल लिए थे. इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ था.

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने उक्त घटना को भी कबूल किया है. अभियुक्तों ने बताया कि वे पहले रेकी किया करते थे और देखते थे कि कौन एटीएम के अंदर दाखिल हो रहा है. एटीएम के अंदर किसी के दाखिल होते ही दूसरा साथी उस व्यक्ति के पीछे पैसे निकालने के बहाने अंदर जाता था और ध्यान भटका देता था. इसके बाद हेल्प करने के बहाने से पिन नंबर पूछकर एटीएम कार्ड बदल देता था. इसके बाद वह धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देते थे.

इसे भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस में 30 सितंबर को 28 साल बाद आएगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.