लखनऊ: लघु उद्योग से जुड़े प्रोडक्ट बेचने का झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के नाम संदीप कुमार धाकड़ और वीरेंद्र धाकड़ है, ये दोनों ही अभियुक्त राजस्थान राज्य के जिला भरतपुर बैर गांव के रहने वाले हैं. अभियुक्तों के पास से रसीद बुक, एक स्पाइन मशीन, चार स्टाम्प, 48,000 नगदी बरामद किया गया.
एसीपी साइबर क्राइम रंजन राय के मुताबिक, नाका थाने की पुलिस को जालसाजी करने वाले गिरोह की सूचना मिली थी. ये गिरोह वेबसाइट बनाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करते हैं. बताया जा रहा है कि नाका इलाके में रहने वाले एक युवक ने इस कंपनी की वेबसाइट पर कुछ सामान देखा था. जालसाजों ने युवक से 89 रुपये ऐंठ लिये. काफी दिनों बाद जब युवक को वेबसाइट का सामान नहीं मिला तो उसे ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद युवक ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
घटना के बाद पुलिस और साइबर सेल ने कंपनी के बारे में तमाम जानकारियां जुटाईं. सर्विलांस की टीम ने शुक्रवार को दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि ये पहले भी कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं. इन्होंने नोएडा के देवेंद्र शर्मा से 5 लाख, फरीदाबाद के ओमप्रकाश से 3 लाख, नोएडा के भीम सिंह से 4 लाख 50 हजार और फरीदाबाद के संजय कुशवाहा से ढाई लाख रुपये की ठगी की है.