ETV Bharat / state

लखनऊ: ट्राईमैक्स कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी ठप रखा टिकट बुकिंग का काम

लखनऊ में ट्राईमैक्स के कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. वजह है कि जनवरी माह से अब तक कंपनी ने उनका वेतन ही नहीं दिया है. वेतन न मिले मिलने से कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv bharat
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम.
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:25 PM IST

लखनऊ: आठ माह से वेतन न मिलने को लेकर सोमवार से शुरू हुई ट्राईमैक्स के कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. इस दौरान बस स्टेशनों पर कंपनी के कर्मचारियों ने कोई काम नहीं किया. टिकट काउंटर बंद रहे जिससे यात्रियों को स्टेशन पर बसों के टिकट ही नहीं मिल पाए. कंपनी के प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि मंगलवार को वेतन दे देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिससे कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी काम ठप रखा.

दरअसल रोडवेज के बस स्टेशनों पर टिकट बुकिंग का काम ट्राईमैक्स कंपनी के कर्मचारियों की जिम्मेदारी है. यही कर्मचारी यात्रियों को बस स्टेशन पर टिकट उपलब्ध कराते हैं. लेकिन दो दिनों से यहां के काउंटरों पर कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं. वजह है कि जनवरी माह से अब तक कंपनी ने उनका वेतन ही नहीं दिया है. वेतन न मिले मिलने से कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार कर्मचारियों ने इसके लिए कंपनी के उच्च अधिकारियों से गुहार भी लगाई लेकिन उन्हें झूठा आश्वासन ही मिलता रहा.

आखिरकार सोमवार को इन सभी कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने काम ठप कर दिया. इन सभी कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया था कि मंगलवार को वेतन दे दिया जाएगा, काम शुरू कर दें. कर्मचारी बस स्टेशनों के काउंटर पर तो पहुंचे, लेकिन जब उन्हें वेतन नहीं मिला तो उन्होंने काम भी नहीं किया. कर्मचारियों का कहना है अब जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक काम भी नहीं किया जाएगा.

कर्मचारियों के काम ठप कर देने से बस स्टेशन पर यात्री टिकट लेने काउंटर पर पहुंचते हैं तो उन्हें टिकट नहीं मिल रहे हैं. वे इधर-उधर भटकते हैं और पूछताछ केंद्र पर इसके लिए पूछताछ करते हैं. उन्हें बताया जा रहा है कि बस के अंदर कंडक्टर ही टिकट उपलब्ध कराएगा. सभी को हड़ताल की जानकारी दी जा रही है.

बता दें कि सोमवार को जब इन कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की थी तो परिवहन निगम मुख्यालय पर मिलकर अधिकारियों को वेतन संबंधी समस्या सुनाई थी. एक ज्ञापन भी सौंपा था जिसके बाद मंगलवार को वेतन दिए जाने का भरोसा दिया गया था. कर्मचारियों को फिलहाल वेतन दूसरे दिन भी नहीं मिला.

लखनऊ: आठ माह से वेतन न मिलने को लेकर सोमवार से शुरू हुई ट्राईमैक्स के कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. इस दौरान बस स्टेशनों पर कंपनी के कर्मचारियों ने कोई काम नहीं किया. टिकट काउंटर बंद रहे जिससे यात्रियों को स्टेशन पर बसों के टिकट ही नहीं मिल पाए. कंपनी के प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि मंगलवार को वेतन दे देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिससे कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी काम ठप रखा.

दरअसल रोडवेज के बस स्टेशनों पर टिकट बुकिंग का काम ट्राईमैक्स कंपनी के कर्मचारियों की जिम्मेदारी है. यही कर्मचारी यात्रियों को बस स्टेशन पर टिकट उपलब्ध कराते हैं. लेकिन दो दिनों से यहां के काउंटरों पर कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं. वजह है कि जनवरी माह से अब तक कंपनी ने उनका वेतन ही नहीं दिया है. वेतन न मिले मिलने से कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार कर्मचारियों ने इसके लिए कंपनी के उच्च अधिकारियों से गुहार भी लगाई लेकिन उन्हें झूठा आश्वासन ही मिलता रहा.

आखिरकार सोमवार को इन सभी कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने काम ठप कर दिया. इन सभी कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया था कि मंगलवार को वेतन दे दिया जाएगा, काम शुरू कर दें. कर्मचारी बस स्टेशनों के काउंटर पर तो पहुंचे, लेकिन जब उन्हें वेतन नहीं मिला तो उन्होंने काम भी नहीं किया. कर्मचारियों का कहना है अब जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक काम भी नहीं किया जाएगा.

कर्मचारियों के काम ठप कर देने से बस स्टेशन पर यात्री टिकट लेने काउंटर पर पहुंचते हैं तो उन्हें टिकट नहीं मिल रहे हैं. वे इधर-उधर भटकते हैं और पूछताछ केंद्र पर इसके लिए पूछताछ करते हैं. उन्हें बताया जा रहा है कि बस के अंदर कंडक्टर ही टिकट उपलब्ध कराएगा. सभी को हड़ताल की जानकारी दी जा रही है.

बता दें कि सोमवार को जब इन कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की थी तो परिवहन निगम मुख्यालय पर मिलकर अधिकारियों को वेतन संबंधी समस्या सुनाई थी. एक ज्ञापन भी सौंपा था जिसके बाद मंगलवार को वेतन दिए जाने का भरोसा दिया गया था. कर्मचारियों को फिलहाल वेतन दूसरे दिन भी नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.