ETV Bharat / state

हमने नहीं लिया एक भी रुपया, 36 लाख का बिल भी यूपी सरकार ने मांगा थाः खाचरियावास - Bus politics

राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मंगवाने पर 36 लाख रुपए के बिल डीजल भरवाने के एवज में भेजे गए. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने श्रमिक बसों का एक रुपया भी नहीं लिया है. साथ ही राजस्थान ने उत्तर प्रदेश गए श्रमिकों पर 2 करोड़ 6 लाख रुपए खर्चा किया.

etv bharat
बस पॉलिटिक्स पर बोले मंत्री खाचरियावास.
author img

By

Published : May 22, 2020, 8:54 PM IST

जयपुर: राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच चल रही बस पॉलिटिक्स में शुक्रवार को राजस्थान की सरकार और संगठन मिलकर आरोपों का जवाब देने पहुंचे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और जयपुर जिलाध्यक्ष व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास तमाम सवालों का जवाब देते दिखाई दिए.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पहले तो योगी सरकार प्रियंका गांधी की बसों को स्वीकार करती है और उसके बाद कहती है कि ये बसें कबाड़ हैं, इनकी फिटनेस नहीं है और लाइसेंस डिबार हो चुका है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने जब परमिशन दी थी तो इस तरीके की शर्तें नहीं लगाई गई थीं.

बस पॉलिटिक्स पर बोले मंत्री खाचरियावास.

'केंद्र सरकार के नियम की अवहेलना'
खाचरियावास ने कहा कि बसों के पेपर मांगकर उन्होंने केंद्र सरकार के निर्णय की भी अवहेलना की है, जिसमें केंद्र सरकार ने साफ लिखा है कि 30 जून तक किसी से पेपर फॉर्मेलिटी लेने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि इसी आदेश के अनुसार राजस्थान में भी यूपी की बसों को एंट्री दी जा रही है.

'यूपी से नहीं मांगे डीजल के पैसे'
वहीं, मंत्री खाचरियावास ने बिल की बात पर कहा, कि यूपी और राजस्थान दोनों में परिवहन निगम है जो आपस में कई बार म्युचुअली डीजल-पेट्रोल एक दूसरे राज्यों की बसों में भरवाते हैं. इसके लिए फोन पर बात ही नहीं हुई, बल्कि यूपी के प्रबंध निदेशक राजशेखर की ओर से राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन को लिखा गया था. इसके बाद भी राजस्थान में यूपी से डीजल के पैसे नहीं मांगे बल्कि यूपी की ओर से ही 27 अप्रैल को यह लेटर आया कि बिल भिजवा दिया जाए, जिसके बाद बिल भिजवा दिया गया.

'19 लाख का भुगतान यूपी की ओर से किया गया'
प्रताप सिंह ने कहा कि 36 लाख के बिल में से 19 लाख का भुगतान उत्तर प्रदेश की ओर से कर भी दिया गया. उन्होंने कहा कि राजस्थान की ओर से आगे से पैसे नहीं मांगे गए और वैसे भी राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही श्रमिक बसें जो यूपी में जा रही है, उसके लिए अब तक 2 करोड़ 6 लाख राजस्थान की ओर से खर्च किए गए हैं, जो किसी से नहीं लिए गए.

खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से अलवर, भरतपुर, करौली और दौसा से बसें किराए पर ली गईं और उनकी लिस्ट भेज दी गई. यूपी सरकार ने इन बसों का हैंडओवर मांगा, जो कि नहीं किया जा सकता था, फिर भी यह शर्त यूपी सरकार की ही मानी गई, लेकिन इसके बावजूद उन बसों को लौटा दिया गया और यह ब्लेम किया गया कि बॉर्डर पर राजस्थान से सरकारी बसें भेजी गई है.

एक भी बस सरकारी नहीं थीः खाचरियावास
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि इनमें से एक भी बस सरकारी नहीं थी, ये बसें लोक परिवहन की बसें थीं, जो पिछली सरकार के समय शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि यूपी में बसों को लेकर जमकर राजनीति हो रही है, हालात यह है कि राजस्थान रोडवेज की बस उत्तर प्रदेश के हाथरस में यूपी के श्रमिकों को छोड़कर आती है और उन श्रमिकों को यूपी प्रशासन ट्रकों में भरकर भिजवाता है और उसी ट्रक का एक्सीडेंट हो जाता है और आरोप राजस्थान पर लगाए जाते हैं.

जयपुर: राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच चल रही बस पॉलिटिक्स में शुक्रवार को राजस्थान की सरकार और संगठन मिलकर आरोपों का जवाब देने पहुंचे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और जयपुर जिलाध्यक्ष व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास तमाम सवालों का जवाब देते दिखाई दिए.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पहले तो योगी सरकार प्रियंका गांधी की बसों को स्वीकार करती है और उसके बाद कहती है कि ये बसें कबाड़ हैं, इनकी फिटनेस नहीं है और लाइसेंस डिबार हो चुका है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने जब परमिशन दी थी तो इस तरीके की शर्तें नहीं लगाई गई थीं.

बस पॉलिटिक्स पर बोले मंत्री खाचरियावास.

'केंद्र सरकार के नियम की अवहेलना'
खाचरियावास ने कहा कि बसों के पेपर मांगकर उन्होंने केंद्र सरकार के निर्णय की भी अवहेलना की है, जिसमें केंद्र सरकार ने साफ लिखा है कि 30 जून तक किसी से पेपर फॉर्मेलिटी लेने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि इसी आदेश के अनुसार राजस्थान में भी यूपी की बसों को एंट्री दी जा रही है.

'यूपी से नहीं मांगे डीजल के पैसे'
वहीं, मंत्री खाचरियावास ने बिल की बात पर कहा, कि यूपी और राजस्थान दोनों में परिवहन निगम है जो आपस में कई बार म्युचुअली डीजल-पेट्रोल एक दूसरे राज्यों की बसों में भरवाते हैं. इसके लिए फोन पर बात ही नहीं हुई, बल्कि यूपी के प्रबंध निदेशक राजशेखर की ओर से राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन को लिखा गया था. इसके बाद भी राजस्थान में यूपी से डीजल के पैसे नहीं मांगे बल्कि यूपी की ओर से ही 27 अप्रैल को यह लेटर आया कि बिल भिजवा दिया जाए, जिसके बाद बिल भिजवा दिया गया.

'19 लाख का भुगतान यूपी की ओर से किया गया'
प्रताप सिंह ने कहा कि 36 लाख के बिल में से 19 लाख का भुगतान उत्तर प्रदेश की ओर से कर भी दिया गया. उन्होंने कहा कि राजस्थान की ओर से आगे से पैसे नहीं मांगे गए और वैसे भी राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही श्रमिक बसें जो यूपी में जा रही है, उसके लिए अब तक 2 करोड़ 6 लाख राजस्थान की ओर से खर्च किए गए हैं, जो किसी से नहीं लिए गए.

खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से अलवर, भरतपुर, करौली और दौसा से बसें किराए पर ली गईं और उनकी लिस्ट भेज दी गई. यूपी सरकार ने इन बसों का हैंडओवर मांगा, जो कि नहीं किया जा सकता था, फिर भी यह शर्त यूपी सरकार की ही मानी गई, लेकिन इसके बावजूद उन बसों को लौटा दिया गया और यह ब्लेम किया गया कि बॉर्डर पर राजस्थान से सरकारी बसें भेजी गई है.

एक भी बस सरकारी नहीं थीः खाचरियावास
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि इनमें से एक भी बस सरकारी नहीं थी, ये बसें लोक परिवहन की बसें थीं, जो पिछली सरकार के समय शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि यूपी में बसों को लेकर जमकर राजनीति हो रही है, हालात यह है कि राजस्थान रोडवेज की बस उत्तर प्रदेश के हाथरस में यूपी के श्रमिकों को छोड़कर आती है और उन श्रमिकों को यूपी प्रशासन ट्रकों में भरकर भिजवाता है और उसी ट्रक का एक्सीडेंट हो जाता है और आरोप राजस्थान पर लगाए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.