लखनऊ: परिवहन निगम के एमडी राजशेखर ने रविवार को अधिकारियों के साथ निगम की गोमती नगर कार्यशाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यशाला में कार्यरत कर्मचारियों को वर्दी पहनने और दो महीने में उसे उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.
यूपीएसआरटीसी मुख्यालय से मांगी रिपोर्ट
कर्मचारियों को वर्दी की समस्या पर वर्कशॉप इंचार्ज ने बताया कि उन्हें पिछले 3 सालों से यूनिफॉर्म नहीं मिली है. एमडी ने उन्हें 2 जोड़ी ड्रेस (नेवी ब्लू, जंप सूट) देने का आदेश दिया. साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर भी जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि भारी मशीनों, धातु के काम और इलेक्ट्रिकल कामों के दौरान सुरक्षा योग्य उपकरणों से सुसज्जित होकर ही कार्य किया जाना चाहिए.
एमडी ने अगले एक सप्ताह में मानक आवश्यकताओं के अनुसार कर्मचारियों को हेलमेट, वेल्डिंग किरणों के सुरक्षात्मक चश्मे, नाक फिल्टर मास्क, दस्ताने आदि देने के आदेश दिये और फोटोग्राफ के साथ यूपीएसआरटीसी मुख्यालय से रिपोर्ट मांगी.
निरीक्षण के दौरान यह भी संज्ञान में आया कि कर्मचारी बहुत कम रोशनी और वेंटिलेशन के साथ खराब परिस्थितियों में काम कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में एमडी ने एसएम और वर्कशॉप इंचार्ज को अगले 2 महीनों में 'एलईडी वर्क लाइन सिस्टम' के लिए निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें-'मस्ट' से पता चलेगा मरीज के कुपोषण का स्तर, न्यूट्रिनिस्ट ने कही यह बात...
एमडी ने AMD, CGM (T), वित्त नियंत्रक और कार्यकारी अभियंता (पश्चिम) के साथ 'मॉडर्न वर्कशॉप' के लिए मॉडल का अध्ययन करने और इंटरप्राइज रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (ERP) के साथ वर्कशॉप के लिए एक समिति का गठन किया है. UPSRTC बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले आवश्यक निर्णय के लिए 15 अक्टूबर तक एक रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा है.