ETV Bharat / state

सप्ताह भर से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर, ग्रामीण परेशान

राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद पॉवर हाउस के अंतर्गत रुसेना ग्राम पंचायत के जगातीखेड़ा गांव में 63 केबीए का ट्रांसफार्मर बीते शुक्रवार को खराब हो गया था. अभी तक बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर को सही नहीं कराया गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते ग्रामीण.
प्रदर्शन करते ग्रामीण.
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 7:25 PM IST

लखनऊ: रहीमाबाद उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले जगातीखेड़ा गांव का ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण लगभग सप्ताह भर से ग्रामीणों के घरों में अंधेरा छाया हुआ है, जिसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फुंके ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की.

सप्ताह भर से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर
रहीमाबाद पॉवर हाउस के अंतर्गत रुसेना ग्राम पंचायत के जगातीखेड़ा गांव में 63 केबीए का ट्रांसफार्मर बीते शुक्रवार को खराब हो गया था. ग्रामीण पिछले छह दिनों से वैकल्पिक व्यवस्था के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, जबकि ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी थी. बावजूद इसके कई शिकायतों के बाद भी ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन के उपरांत ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर न बदला गया तो ग्रामीण पॉवर हाउस का घेराव करने को बाध्य होंगे. बुधवार को इस समस्या से नाराज लोगों ने खराब ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसको लेकर विभागीय अधिकारी कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं.

लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण
शासन के नियमानुसार 72 घंटे के भीतर फुंके ट्रांसफार्मर को बदलना होता है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान जिम्मेदारों की अकर्मण्यता को दर्शाता है. ग्रामीणों ने चेतावनी के साथ अपील कर कहा है कि अगर जल्द ही खराब ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया तो मजबूरन बिजली विभाग के रहीमाबाद पॉवर हाउस का घेराव किया जाएगा. वहीं एसडीओ डीके जयसवाल ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलवाया जाएगा. स्टोर में उपलब्धता के कारण कुछ देरी हुई है. अब अविलंब ही समस्या का समाधान होगा.

लखनऊ: रहीमाबाद उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले जगातीखेड़ा गांव का ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण लगभग सप्ताह भर से ग्रामीणों के घरों में अंधेरा छाया हुआ है, जिसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फुंके ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की.

सप्ताह भर से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर
रहीमाबाद पॉवर हाउस के अंतर्गत रुसेना ग्राम पंचायत के जगातीखेड़ा गांव में 63 केबीए का ट्रांसफार्मर बीते शुक्रवार को खराब हो गया था. ग्रामीण पिछले छह दिनों से वैकल्पिक व्यवस्था के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, जबकि ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी थी. बावजूद इसके कई शिकायतों के बाद भी ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन के उपरांत ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर न बदला गया तो ग्रामीण पॉवर हाउस का घेराव करने को बाध्य होंगे. बुधवार को इस समस्या से नाराज लोगों ने खराब ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसको लेकर विभागीय अधिकारी कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं.

लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण
शासन के नियमानुसार 72 घंटे के भीतर फुंके ट्रांसफार्मर को बदलना होता है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान जिम्मेदारों की अकर्मण्यता को दर्शाता है. ग्रामीणों ने चेतावनी के साथ अपील कर कहा है कि अगर जल्द ही खराब ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया तो मजबूरन बिजली विभाग के रहीमाबाद पॉवर हाउस का घेराव किया जाएगा. वहीं एसडीओ डीके जयसवाल ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलवाया जाएगा. स्टोर में उपलब्धता के कारण कुछ देरी हुई है. अब अविलंब ही समस्या का समाधान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.