लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. दीपक त्रिवेदी को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है. बीएल मीना को दुग्ध विकास पशुपालन का प्रमुख सचिव बनाया गया है. अवनीश अवस्थी को अपर मुख्य सचिव गृह बनाया गया है. एपीसी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी आरके तिवारी को दी गई है.
इसके साथ ही आरके तिवारी उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव भी बने रहेंगे. अवनीश अवस्थी के पास सूचना और यूपीडा की भी जिम्मेदारी रहेगी. सुधीर बोबड़े को श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश का पद मिला है. अनिल कुमार को प्रमुख सचिव होमगार्ड की जिम्मेदारी मिली है. कुमार कमलेश से होमगार्ड विभाग को हटा दिया गया है. दीपक कुमार प्रमुख सचिव स्वास्थ्य बने हैं. प्रशांत त्रिवेदी को ओएसडी नोएडा बनाया गया है.
अरविंद कुमार को प्रमुख सचिव परिवहन की जिम्मेदारी मिली है. आराधना शुक्ला को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है. नवनीत सहगल प्रमुख सचिव लघु उद्योग बने हैं. जीतेंद्र कुमार को प्रमुख सचिव पर्यटन बनाया गया है. रवींद्र नायक को ग्राम विकास संस्थान का चार्ज मिला है. निधी गुप्ता को सीडीओ हरदोई बनाया गया है.
छोटेलाल पासी को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद की जिम्मेदारी मिली है. बाल कृष्ण त्रिपाठी को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है. प्रभांशु को विशेष सचिव हरथकरघा बनाया गया है. सूर्यमणि को परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा की जिम्मेदारी मिली है. विभा चहल अपर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली बनी हैं. ओपी राय को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भेजा गया है. नीरज शुक्ला को वीसी अयोध्या प्राधिकरण बनाया गया है. रंगाराव को रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी मिला है. एस राजलिंगम को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है.
कामिनी चौहान से सचिव ग्राम विकास से हटा दिया गया है. कामिनी एड्स कंट्रोल सोसाइटी की निदेशक बनाई गई हैं. अभिषेक गोयल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मथुरा बनाया गया है. आनंद कुमार सीडीओ कुशीनगर बने हैं. एक पीसीएस का भी तबादला किया गया है.