लखनऊ : रेलवे ने छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर (05053/05054) विशेष ट्रेन का संचालन दो नवंबर को गोरखपुर से और तीन नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से एक फेरे के लिए चलाने का निर्णय किया है. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी मानकों का पालन करना होगा.
गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस (05053 ) विशेष ट्रेन दो नवंबर को गोरखपुर से 4:10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर तीन बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर (05054) विशेष ट्रेन तीन नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से शाम 19:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.
दो दिन और चलेगी नई दिल्ली पटना राजधानी स्पेशल : रेलवे ने नई दिल्ली-पटना के बीच राजधानी स्पेशल रेलगाड़ी के दो और अतिरिक्त फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है. नई दिल्ली-पटना राजधानी स्पेशल (02250) ट्रेन दो नवंबर को नई दिल्ली से सांय 7:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:50 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में पटना-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल (02249) ट्रेन तीन नवंबर को पटना से रात्रि 8:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी.