लखनऊ: देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना कहर के चलते श्रमिक फिर अपने घर की ओर पलायन कर रहे हैं. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-बांद्रा तथा गोरखपुर-सूरत ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार किया है. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
17 अप्रैल से होगा संचालन
ट्रेन संख्या-05181/05182 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 17, 21, 25 एवं 29 अप्रैल को गोरखपुर से 13:30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, होकर ऐशबाग से 20:00 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, बड़ोदरा, सूरत, वापी तथा बोरीबली के रास्ते बांद्रा टर्मिनस 01:30 बजे पहुंचेगी.
14:30 बजे पहुंचेगी गोरखपुर
वहीं वापसी में 19, 23 एवं 27 अप्रैल तथा 01 मई को बांद्रा टर्मिनस से 04:20 बजे व ऐशबाग से 09:10 बजे प्रस्थान कर इसी मार्ग से गोरखपुर से 14:30 बजे पहुंचेगी. इस विषेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई 10 लाख की चाइनीज सिगरेट
18 अप्रैल को होगी रवाना
इसके अतिरिक्त ट्रेन संख्या-05183/05184 गोरखपुर-सूरत-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी 18, 22, 26 एवं 30 अप्रैल को गोरखपुर से 13:30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, ऐषबाग से 20:00, चलकर कानपुर सेन्ट्रल, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा तथा बड़ोदरा से छूटकर सूरत 20:30 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन में लगाए जाएंगे 22 कोच
वहीं वापसी में 19, 23 एवं 27 अप्रैल तथा 01 मई को सूरत से 23:30 बजे व ऐषबाग से 00:25 बजे प्रस्थान कर इसी मार्ग से गोरखपुर से 05:35 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा शयनयान श्रेणी के 08 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएगे.