लखनऊः कोरोना काल में लगातार पुलिस बेवजह घर से न निकलने की अपील कर रही है. वहीं दूसरी ओर इन अपीलों को दरकिनार करते हुए लोग सड़कों पर बेखौफ निकल रहे हैं. इस दौरान लोग मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों को ताक में रखकर सड़कों पर फर्राटा मार रहे हैं. ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध लखनऊ ट्रैफिक पुलिस समन और चालान की कार्रवाही कर रही है.
मंगलवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस ने दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन और अन्य वाहनों के चालान काटे. दो पहिया वाहन पर विशेष अभियान के दौरान बिना हेलमेट और पीछे बैठने वाली सवारी के विरुद्ध एमबी एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई. वहीं चार पहिया वाहनों के चालकों पर बिना सीट बेल्ट पर कार्रवाई की गई.
इस दौरान इंफोर्समेंट टीमों ने अभियान चलाकर दोपहिया वाहनों में हेलमेट न धारण करने वालों के विरुद्ध 1021 चालान काटे हैं. रॉन्ग साइड में 165 चालान कटे और तीन सवारियों पर 46, रेड लाइट जंप करने पर 112, वहीं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने पर 106 चालान, नो पार्किंग में 210 चालन, हेडफोन और मोबाइल पर बात करते समय 16 चालान काटे गए हैं. इससे 3,05,900 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया.
डीसीपी चारू निगम ने बताया कि इस कोरोना काल में सबसे बड़ी चुनौती है, ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना. इसीलिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस विशेष अभियान में ऐसे वाहन चालकों पर चालान और शमन की कार्रवाई की जा रही है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.