ETV Bharat / state

इन हालातों से जूझ रहे व्यापारी, बिगड़ रहा स्वास्थ्य - नगर आयुक्त अजय द्विवेदी

यूपी के लखनऊ में गुरुवार को व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के संबंध में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को मांग पत्र सौंपा. यह मांग पत्र उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा.

etv bharat
मांग पत्र.
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 3:02 AM IST

लखनऊ: व्यापारी हेल्पलाइन के माध्यम से विभिन्न बाजारों के व्यापारियों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई हैं. नाला सफाई, गंदगी, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं से दुकानदार परेशान हैं. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने समस्याओं के संबंध में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को मांग पत्र सौंपा.

व्यापारियों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बादशाह नगर उमराव मॉल के सामने नाला सफाई के दौरान दुकानों के आगे के पत्थर तोड़े गए थे. 6 महीने बाद भी नगर निगम ने नाला सही नहीं किया. लोगों के चोटिल होने और दुर्गंध के कारण व्यापारियों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. आदर्श व्यापार मंडल ने तोड़े गए पत्थरों की मरम्मत तुरंत कराने की मांग की है.

अतिक्रमण और पार्किंग बनी समस्या
लोहिया अस्पताल गोमती नगर के निकट ठेले खोमचे वालों के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण और गंदगी रहने की व्यापारियों ने शिकायत की. यहां अस्थाई अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई है. लालबाग कैपर रोड/ वाल्मीकि मार्ग पर टॉयलेट बनवाने की मांग की गई. बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के सामने वाले चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगाने, नाजा मार्केट लालबाग के व्यापारियों की पीने के पानी, मार्केट की सफाई और पार्किंग की समस्या के समाधान के संदर्भ में पत्र दिया.

हेल्पलाइन के मिल रहे बेहतर परिणाम
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि व्यापरियों की समस्या जानने के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन के अच्छे रुझान मिल रहे हैं. उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास शुरू किया गया है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नाजा मार्केट के अध्यक्ष जगजीत सिंह राखड़ा, महामंत्री जीवेश उपाध्याय, बादशाह नगर के महामंत्री आशीष गुप्ता, लोहिया मार्केट के महामंत्री विक्की सिंह मौजूद रहे.

लखनऊ: व्यापारी हेल्पलाइन के माध्यम से विभिन्न बाजारों के व्यापारियों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई हैं. नाला सफाई, गंदगी, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं से दुकानदार परेशान हैं. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने समस्याओं के संबंध में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को मांग पत्र सौंपा.

व्यापारियों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बादशाह नगर उमराव मॉल के सामने नाला सफाई के दौरान दुकानों के आगे के पत्थर तोड़े गए थे. 6 महीने बाद भी नगर निगम ने नाला सही नहीं किया. लोगों के चोटिल होने और दुर्गंध के कारण व्यापारियों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. आदर्श व्यापार मंडल ने तोड़े गए पत्थरों की मरम्मत तुरंत कराने की मांग की है.

अतिक्रमण और पार्किंग बनी समस्या
लोहिया अस्पताल गोमती नगर के निकट ठेले खोमचे वालों के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण और गंदगी रहने की व्यापारियों ने शिकायत की. यहां अस्थाई अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई है. लालबाग कैपर रोड/ वाल्मीकि मार्ग पर टॉयलेट बनवाने की मांग की गई. बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के सामने वाले चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगाने, नाजा मार्केट लालबाग के व्यापारियों की पीने के पानी, मार्केट की सफाई और पार्किंग की समस्या के समाधान के संदर्भ में पत्र दिया.

हेल्पलाइन के मिल रहे बेहतर परिणाम
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि व्यापरियों की समस्या जानने के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन के अच्छे रुझान मिल रहे हैं. उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास शुरू किया गया है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नाजा मार्केट के अध्यक्ष जगजीत सिंह राखड़ा, महामंत्री जीवेश उपाध्याय, बादशाह नगर के महामंत्री आशीष गुप्ता, लोहिया मार्केट के महामंत्री विक्की सिंह मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.