लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित गोरखपुर, वाराणसी और गाजियाबाद के पटरी दुकानदारों को सोलर पैनल युक्त स्मार्ट ठेले दिए जाने की योजना गई बनाई है. राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) ने दुकानदारों को स्मार्ट ठेले देने का फैसला किया है. इसके लिए वेंडिंग जोन भी चिन्हित किए हैं.
पटरी दुकानदारों को मिलेंगे सोलर पैनल युक्त स्मार्ट ठेले
राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) ने गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ सोलर पैनल युक्त स्मार्ट ठेले देने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके अंतर्गत चारों शहरों में वेंडिंग जोन चिन्हित किए गए हैं और पटरी दुकानदारों को भी चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. इन दुकानदारों को बैंकों के माध्यम से लोन भी दिलाया जाएगा, जिससे उन्हें स्मार्ट ठेले खरीदने में असुविधा का सामना न करना पड़े. इसकी तरफ से 50 हजार रुपये से दो लाख तक का लोन दिलाने की व्यवस्था की गई है.
पहले चरण में राजधानी के 4 वेंडिंग जोन चयनित
पहले चरण में राजधानी लखनऊ के चार वेंडिंग जोन चयनित हुए हैं, जिनमें बाबू जगजीवन राम वार्ड के रफी किदवई वार्ड के मनोज पांडे चौराहा के पास, लेखराज पन्ना सेंटर के पास, इंदिरानगर और केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के पीछे के वेंडिंग जोन शामिल है. जहां के दुकानदारों को स्मार्ट स्मार्ट ठेले दिए जाने का फैसला किया गया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: मेडिकल कॉलेज घोटाले में हाईकोर्ट के जज सहित 7 पर FIR
इन स्मार्ट ठेलों के आसपास साफ-सफाई, पानी और टीन सेड के माध्यम से छाया की व्यवस्था रहेगी. आने वाले कुछ समय में लखनऊ के पटरी दुकानदारों सहित अन्य शहरों के दुकानदारों को यह स्मार्ट ठेले दिए जाने की व्यवस्था शुरू हो जाएगी.
हमने पटरी दुकानदारों को स्मार्ट ठेले दिए जाने की योजना बनाई है, इसके लिए लखनऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद, वाराणसी को पहले चरण में चिन्हित किया है. बैंकों के माध्यम से भी दुकानदारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने का प्रस्ताव है. जिसमें 50 हजार रुपये से दो लाख तक की सहायता मिलेगी. इन स्मार्ट ठेले से शहर को सवारने में और स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को भी साकार करने में मदद मिलेगी.
-उमेश प्रताप सिंह, निदेशक, सूडा