ETV Bharat / state

UP में पांचवें चरण का चुनाव समाप्त, 57.33 प्रतिशत हुआ मतदान - लखनऊ न्यूज

यूपी में पांचवें चरण का लोकसभा चुनाव समाप्त हो गया है. पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं. यूपी में पांचवें चरण में कुल 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते चुनाव आयुक्त एल वेंकटेश्वर लू
author img

By

Published : May 6, 2019, 7:34 PM IST

Updated : May 6, 2019, 11:13 PM IST

लखनऊ: यूपी में पांचवें चरण का लोकसभा चुनाव समाप्त हो गया है. पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर कुल 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ है. धौराहरा और सीतापुर लोकसभा सीट पर 2014 की तुलना में कम मतदान हुआ है. दोनों क्षेत्रों में करीब चार- चार फीसदी कम मतदान हुआ. इसके अलावा फतेहपुर, बहराइच और कैसरगंज में भी कम मतदान हुआ है. बाकी सभी नौ लोकसभा क्षेत्रों में 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में अधिक मतदान हुआ है.

इन सीटों पर इतने प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा सीट पांचवें चरण में मतदान प्रतिशत 2014 में मतदान प्रतिशत
धौरहरा 64% 68.02%
सीतापुर 62.66% 66.22%
मोहनलालगंज 60.65% 58.05%
लखनऊ 53.94% 52.94%
रायबरेली 53.68% 51.81%
अमेठी 53.20% 52.44%
बांदा 60% 53.65%
फतेहपुर 55.08% 58.62%
कौशांबी 53.60% 52.44%
बाराबंकी 63% 62.07%
फैजाबाद 60.40% 58.90%
बहराइच 56.23% 57.02%
कैसरगंज 54.87% 55.28%
गोण्डा 51.80% 50.97%

यूपी के इतने बूथों पर संपन्न हुआ पांचवें चरण का चुनाव

  • पांचवें चरण में 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों पर 2,50,68,296 मतदाता थे.
  • पुरूष मतदाताओं की संख्या- 1,34,32,569 थी.
  • महिला मतदाताओं की संख्या- 1,16,34,426 थी.
  • थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या- 1,301 थी.
  • कुल 16,126 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
  • 28,100 कुल मतदेय स्थल थे.
  • संवेदनशील मतदेय स्थलों की संख्या- 3270.

मतदान के दौरान बदले गए इतने EVM

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मॉक पोल के दौरान 160 बैलट यूनिट, 202 कंट्रोल यूनिट और 335 वीवीपैट बदले गए.
  • मतदान के दौरान 138 बैलट यूनिट, 137 कंट्रोल यूनिट और 505 वीवीपैट बदले गए.
  • मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवी पैट की संख्या
  • (आरक्षित सहित)- बैलट यूनिट 35,281, कन्ट्रोल यूनिट 32,817 और वीवीपैट 35,436.

पांचवें चरण में मैदान में थे इतने प्रत्याशी

  • कुल प्रत्याशियों की संख्या-182
  • धौरहरा (खीरी) में 8 और सीतापुर में 12 प्रत्याशी थे.
  • मोहनलालगंज में 12, लखनऊ में 15 और रायबरेली में 15 प्रत्याशी थे.
  • अमेठी में 27, बांदा में 08, फतेहपुर में 10 और कौशाम्बी में 12 प्रत्याशी थे.
  • बाराबंकी में 13, फैजाबाद में 13, बहराइच में 10 और कैसरगंज में 12 प्रत्याशी थे.
  • गोंडा में 15 प्रत्याशी और महिला प्रत्याशियों की संख्या-26 थी.
  • बीजेपी के 14 और कांग्रेस के14 प्रत्याशी थे.
  • बीएसपी के 05, एसपी के 07, सीपीआई के 01 और शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी थे.

14 सीटों पर इतने अधिकारियों और कर्मचारियों की थी तैनाती

  • सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या- 2145, जोनल मजिस्ट्रेट - 273, स्टैटिक मजिस्ट्रेट-262.
  • सामान्य प्रेक्षक की संख्या-14, पुलिस प्रेक्षक-08, व्यय प्रेक्षक-14, सहायक व्यय प्रेक्षक-80.
  • मतदान कार्य में लगे कार्मिकों की संख्या-1,25,008
  • मतदान कार्य में लगे वाहनों की संख्या- हल्के वाहन- 5631 और भारी वाहन-6648

इन VVIP नेताओं की किस्मत EVM में हुई बंद

पांचवें चरण में प्रदेश की कई वीवीआईपी सीटों पर मतदान हुआ है. इनमें रायबरेली, अमेठी, इलाहाबाद, लखनऊ लोकसभा सीटें शामिल है. रायबरेली से जहां यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई तो वहीं अमेठी से उनके बेटे राहुल गांधी की भी किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. हालांकि राहुल गांधी का मुकाबाल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है. माना जा रहा है कि इस बार अमेठी लोकसभा सीट पर कांटे का मुकाबला है. वहीं लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के किस्मत का फैसला अब 23 मई को होगा. लखनऊ लोकसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान संपन्न हुआ है. इसके साथ इलाहाबाद लोकसभा सीट से यूपी सरकार में मंत्री रीता बाहुगुणा जोशी की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो गई.

लखनऊ: यूपी में पांचवें चरण का लोकसभा चुनाव समाप्त हो गया है. पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर कुल 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ है. धौराहरा और सीतापुर लोकसभा सीट पर 2014 की तुलना में कम मतदान हुआ है. दोनों क्षेत्रों में करीब चार- चार फीसदी कम मतदान हुआ. इसके अलावा फतेहपुर, बहराइच और कैसरगंज में भी कम मतदान हुआ है. बाकी सभी नौ लोकसभा क्षेत्रों में 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में अधिक मतदान हुआ है.

इन सीटों पर इतने प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा सीट पांचवें चरण में मतदान प्रतिशत 2014 में मतदान प्रतिशत
धौरहरा 64% 68.02%
सीतापुर 62.66% 66.22%
मोहनलालगंज 60.65% 58.05%
लखनऊ 53.94% 52.94%
रायबरेली 53.68% 51.81%
अमेठी 53.20% 52.44%
बांदा 60% 53.65%
फतेहपुर 55.08% 58.62%
कौशांबी 53.60% 52.44%
बाराबंकी 63% 62.07%
फैजाबाद 60.40% 58.90%
बहराइच 56.23% 57.02%
कैसरगंज 54.87% 55.28%
गोण्डा 51.80% 50.97%

यूपी के इतने बूथों पर संपन्न हुआ पांचवें चरण का चुनाव

  • पांचवें चरण में 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों पर 2,50,68,296 मतदाता थे.
  • पुरूष मतदाताओं की संख्या- 1,34,32,569 थी.
  • महिला मतदाताओं की संख्या- 1,16,34,426 थी.
  • थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या- 1,301 थी.
  • कुल 16,126 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
  • 28,100 कुल मतदेय स्थल थे.
  • संवेदनशील मतदेय स्थलों की संख्या- 3270.

मतदान के दौरान बदले गए इतने EVM

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मॉक पोल के दौरान 160 बैलट यूनिट, 202 कंट्रोल यूनिट और 335 वीवीपैट बदले गए.
  • मतदान के दौरान 138 बैलट यूनिट, 137 कंट्रोल यूनिट और 505 वीवीपैट बदले गए.
  • मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवी पैट की संख्या
  • (आरक्षित सहित)- बैलट यूनिट 35,281, कन्ट्रोल यूनिट 32,817 और वीवीपैट 35,436.

पांचवें चरण में मैदान में थे इतने प्रत्याशी

  • कुल प्रत्याशियों की संख्या-182
  • धौरहरा (खीरी) में 8 और सीतापुर में 12 प्रत्याशी थे.
  • मोहनलालगंज में 12, लखनऊ में 15 और रायबरेली में 15 प्रत्याशी थे.
  • अमेठी में 27, बांदा में 08, फतेहपुर में 10 और कौशाम्बी में 12 प्रत्याशी थे.
  • बाराबंकी में 13, फैजाबाद में 13, बहराइच में 10 और कैसरगंज में 12 प्रत्याशी थे.
  • गोंडा में 15 प्रत्याशी और महिला प्रत्याशियों की संख्या-26 थी.
  • बीजेपी के 14 और कांग्रेस के14 प्रत्याशी थे.
  • बीएसपी के 05, एसपी के 07, सीपीआई के 01 और शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी थे.

14 सीटों पर इतने अधिकारियों और कर्मचारियों की थी तैनाती

  • सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या- 2145, जोनल मजिस्ट्रेट - 273, स्टैटिक मजिस्ट्रेट-262.
  • सामान्य प्रेक्षक की संख्या-14, पुलिस प्रेक्षक-08, व्यय प्रेक्षक-14, सहायक व्यय प्रेक्षक-80.
  • मतदान कार्य में लगे कार्मिकों की संख्या-1,25,008
  • मतदान कार्य में लगे वाहनों की संख्या- हल्के वाहन- 5631 और भारी वाहन-6648

इन VVIP नेताओं की किस्मत EVM में हुई बंद

पांचवें चरण में प्रदेश की कई वीवीआईपी सीटों पर मतदान हुआ है. इनमें रायबरेली, अमेठी, इलाहाबाद, लखनऊ लोकसभा सीटें शामिल है. रायबरेली से जहां यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई तो वहीं अमेठी से उनके बेटे राहुल गांधी की भी किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. हालांकि राहुल गांधी का मुकाबाल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है. माना जा रहा है कि इस बार अमेठी लोकसभा सीट पर कांटे का मुकाबला है. वहीं लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के किस्मत का फैसला अब 23 मई को होगा. लखनऊ लोकसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान संपन्न हुआ है. इसके साथ इलाहाबाद लोकसभा सीट से यूपी सरकार में मंत्री रीता बाहुगुणा जोशी की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो गई.

Intro:Body:

voting in up


Conclusion:
Last Updated : May 6, 2019, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.