ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 9:50 AM IST

हैदराबादः देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

1.पीएम मोदी आज उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव आज एक वर्चुअल बैठक करेंगे. मध्‍य एशिया के किसी देश के साथ यह भारत की पहली द्विपक्षीय शिखर बैठक होगी.

2.लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. पूर्व में हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से जमानत का विरोध किया गया था. कहा गया था कि आधी कस्टडी की मियाद पूरी नहीं हुई है. जिस पर लालू प्रसाद के अधिवक्ता को जवाब पेश करने के लिए समय देते हुए सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तारीख निर्धारित की गई थी.

3.बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर ममता बनर्जी ने कसे तंज

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर कोलकाता में एक जनसभा के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि यहां उनकी कोई ऑडियंस नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को बुलाकर नौटंकी करती है. बनर्जी ने कहा कि भाजपा नेताओं के पास कोई काम नहीं है. एक समय यहां गृह मंत्री यहां आए थे. अन्य मौकों पर चड्डा, नड्डा, फड्डा, भड्डा आते रहते हैं.

4.जेपी नड्डा पर हुए हमले पर भड़के यूपी बीजेपी अध्यक्ष

पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले पर यूपी भाजपा अध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुंडों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हमला किया.

5.जेपी नड्डा ने ममता सरकार पर किया हमला, कहा पश्चिम बंगाल में खिलेगा कमल

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ममता सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2021 राज्य में कमल खिलेगा.

6.राम मंदिर की नींव की सुरक्षा के लिए बनेगी रिटेनिंग वॉल, ट्रस्ट ने लिया निर्णय

अयोध्या में राम मंदिर की नींव से पहले रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जाएगा. राम मंदिर की नींव के लिए आवश्यक 1200 पिलर्स के लिए स्थानों को चिन्हित करने के साथ-साथ निर्माण के लिए वातावरण भी तैयार किया जा रहा है.

7.दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रामपुर में रोका, धरने पर बैठे किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रामपुर में ही रोक लिया. इसके बाद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी कई किसानों के साथ नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठ गए.

8.प्राइवेट डॉक्टरों की हड़ताल, आज बंद रहेंगे अस्पताल

आयुष डॉक्टरों को जनरल सर्जरी करने का अधिकार देने के फैसले के बाद से प्राइवेट डॉक्टरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. सांकेतिक धरने के बाद देश भर के प्राइवेट डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान ओपीडी समेत सभी सेवाएं बंद रहेंगी, केवल कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जाएगा. 11 दिसंबर की सुबह 6 बजे से लेकर 12 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे.

9.मां ने तीन बेटियों की गर्दन रेत खुद का गला काटा, एक की मौत

मेरठ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी बेटियों का गर्दन रेतने के बाद खुद का गला काट लिया. इस घटना में एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. मामला थाना ब्रह्मपुरी इलाके का है.

10.असामाजिक तत्वों ने किसानों की फसल और ट्रैक्टर में लगायी आग

असामाजिक तत्वों के उत्पात ने दो किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. दरअसल, किसानों के गन्ने की फसल और टैक्ट्रर में आग लगा दी. खेत में आग को देखकर सैकड़ों ग्रामीणों का हुजुम जुट गया. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

1.पीएम मोदी आज उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव आज एक वर्चुअल बैठक करेंगे. मध्‍य एशिया के किसी देश के साथ यह भारत की पहली द्विपक्षीय शिखर बैठक होगी.

2.लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. पूर्व में हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से जमानत का विरोध किया गया था. कहा गया था कि आधी कस्टडी की मियाद पूरी नहीं हुई है. जिस पर लालू प्रसाद के अधिवक्ता को जवाब पेश करने के लिए समय देते हुए सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तारीख निर्धारित की गई थी.

3.बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर ममता बनर्जी ने कसे तंज

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर कोलकाता में एक जनसभा के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि यहां उनकी कोई ऑडियंस नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को बुलाकर नौटंकी करती है. बनर्जी ने कहा कि भाजपा नेताओं के पास कोई काम नहीं है. एक समय यहां गृह मंत्री यहां आए थे. अन्य मौकों पर चड्डा, नड्डा, फड्डा, भड्डा आते रहते हैं.

4.जेपी नड्डा पर हुए हमले पर भड़के यूपी बीजेपी अध्यक्ष

पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले पर यूपी भाजपा अध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुंडों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हमला किया.

5.जेपी नड्डा ने ममता सरकार पर किया हमला, कहा पश्चिम बंगाल में खिलेगा कमल

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ममता सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2021 राज्य में कमल खिलेगा.

6.राम मंदिर की नींव की सुरक्षा के लिए बनेगी रिटेनिंग वॉल, ट्रस्ट ने लिया निर्णय

अयोध्या में राम मंदिर की नींव से पहले रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जाएगा. राम मंदिर की नींव के लिए आवश्यक 1200 पिलर्स के लिए स्थानों को चिन्हित करने के साथ-साथ निर्माण के लिए वातावरण भी तैयार किया जा रहा है.

7.दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रामपुर में रोका, धरने पर बैठे किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रामपुर में ही रोक लिया. इसके बाद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी कई किसानों के साथ नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठ गए.

8.प्राइवेट डॉक्टरों की हड़ताल, आज बंद रहेंगे अस्पताल

आयुष डॉक्टरों को जनरल सर्जरी करने का अधिकार देने के फैसले के बाद से प्राइवेट डॉक्टरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. सांकेतिक धरने के बाद देश भर के प्राइवेट डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान ओपीडी समेत सभी सेवाएं बंद रहेंगी, केवल कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जाएगा. 11 दिसंबर की सुबह 6 बजे से लेकर 12 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे.

9.मां ने तीन बेटियों की गर्दन रेत खुद का गला काटा, एक की मौत

मेरठ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी बेटियों का गर्दन रेतने के बाद खुद का गला काट लिया. इस घटना में एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. मामला थाना ब्रह्मपुरी इलाके का है.

10.असामाजिक तत्वों ने किसानों की फसल और ट्रैक्टर में लगायी आग

असामाजिक तत्वों के उत्पात ने दो किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. दरअसल, किसानों के गन्ने की फसल और टैक्ट्रर में आग लगा दी. खेत में आग को देखकर सैकड़ों ग्रामीणों का हुजुम जुट गया. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.