लखनऊ : बुलंदशहर के भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (Satish Kumar) टोक्यो ओलंपिक 2020 (Olympics 2020) में मेडल जीतने की रेस में हैं. बॉक्सिंग में सतीश कुमार के पास मेडल पक्का करने का मौका है. सतीश कुमार 91 किलोग्राम कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल खेलने उतरेंगे. सतीश कुमार अगर आज का मैच जीत जाते हैं तो भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो जाएगा. सतीश कुमार का मैच सुबह 9.36 पर शुरू होगा.
सतीश का क्वार्टर फाइनल में सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा, जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन हैं. जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5-0 से हराया. सतीश इस मुकाबले में भी भारी पड़ते हैं, तो उनका पदक सुनिश्चित हो जाएगा. पांच पुरुष भारतीय मुक्केबाजों ने टोक्यो ओलंपिक खेलों का टिकट हासिल किया था. सतीश को छोड़कर, सभी मुक्केबाज पहले दौर में बाहर हो गए. स्टार मुक्केबाज अमित पंघल भी 52 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे.
हालांकि मुकाबले से पहले सतीश कुमार को 7 टांके लगे हैं. उन्हें जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ प्री-क्वार्टर मैच में ठुड्डी और दाहिनी आंख पर गहरा कट लग गया था. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, मैं आज ( शनिवार) को सतीश से मिला. डॉक्टर अगर उन्हें इजाजत देते हैं तो वह रिंग में उतरेंगे.'