लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हिमालय पर्वत पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 26 और 27 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश के तापमान में कुछ वृद्धि होगी. वहीं, तापमान में वृद्धि होने से प्रदेशवासियों को पड़ रही कड़ाके की ठंड से कुछ निजात मिल सकती है. भीषण ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद करने के भी आदेश दिए गए हैं.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह शाम हल्के कोहरे के साथ धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा सुबह व शाम के समय हल्के कोहरे के साथ धुंध छाई रहेगी. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
इसे भी पढे़ं- UP Weather Update: करवट ले रहा है मौसम, शनिवार को मेरठ रहा सबसे ठंडा जिला