- 2020 राउंडअप : इन बड़े प्रदर्शनों, दंगों और घोटालों का गवाह बना ये साल
पूरी दुनिया ने वर्ष 2020 में कोरोना वायरस जैसी अभूतपूर्व वैश्विक महामारी का सामना किया, जिसने सभी प्रमुख सार्वजनिक गतिविधियों को बाधित किया. अमेरिका के बाद कोरोना महामारी से दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत ही रहा है, जहां देश ने एक सबसे सख्त लॉकडाउन देखा. इन सबके बीच ये साल कुछ बड़े विरोध प्रदर्शनों और दो बड़े सांप्रदायिक दंगों का गवाह भी बना. आइए ऐसे ही प्रदर्शनों, दंगों और घोटालों पर डालते हैं एक नजर... - सीएम योगी ने कहा, किसानों के हित में घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकास भवन में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी ने किसानों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि किसानों के हित में कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है. उन्होंने कहा कि अपने समय में कांग्रेस किसानों के हित वाली स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने के बजाए उस पर आठ साल तक कुंडली मारकर बैठी रही. केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी ने इसे लागू किया. - जम्मू कश्मीर : शोपियां में मुठभेड़ में आतंकी ढेर, दो जवान घायल
शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और अज्ञात आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गया. मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. आतंकवादी की पहचान के साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किस समूह से जुड़ा हुआ था. - सुजीत पांडे हत्याकांड: 40 से पूछताछ, हत्यारे पहुंच से दूर
राजधानी लखनऊ में इंद्रजीतखेड़ा के पूर्व प्रधान व व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडे हत्याकांड में 40 संदिग्धों से पूछताछ के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस अभी तक यही नहीं पता लगा सकी है कि हत्या क्यों की गई? हत्यारे पुलिस की पहुंच से अभी बहुत दूर हैं. - कृषि कानून : JDU के मन में क्या है? संसद में समर्थन, सड़क पर नहीं मिल रहा 'साथ'
पूरे देश में किसानों का आंदोलन हो रहा है. बिहार में बीजेपी की प्रमुख सहयोगी जदयू किसान बिल का समर्थन किया है. लेकिन बीजेपी के साथ किसी भी किसान बिल के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में जेडीयू के कार्यकर्ता नहीं दिख रहे हैं. जदयू के नेता कह रहे हैं कि बीजेपी का कार्यक्रम है. हर पार्टी का अपना अपना कार्यक्रम होता है और जदयू यह कह कर पल्ला झाड़ रही है. - यूपी में कोरोना के 1236 नए मामले, 12 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 1236 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16,159 हो गई है. जिनका इलाज प्रदेश भर के विभिन्न कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. - देखें, राजधानी के बलरामपुर अस्पताल का रियलिटी चेक
राजधानी लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराना आसान नहीं है. हालांकि, अच्छे डॉक्टर होने के चलते लोग बलरामपुर अस्पताल को प्राथमिकता देते हैं. बलरामपुर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने मरीजों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने व जांच कराने में लंबा समय लगता है. लेकिन अस्पताल में कम पैसे में बेहतर इलाज हो जाता है और यहां पर अच्छे डॉक्टर हैं, लिहाजा हम बलरामपुर अस्पताल में इलाज कराना बेहतर समझते हैं. - गन्ना केंद्रों पर घटतौली करने पर मिल जीएम पर लगेगा 1 लाख का जुर्माना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसान आंदोलन के बीच किसानों को लुभाने के लिए एक नया फरमान जारी किया है. सीएम ने चीनी मिलों द्वारा गन्ना तौल केंद्रों पर घटतौली होने पर न सिर्फ जुर्माने की राशि को बढ़ाकर 50 हजार से 1 लाख रुपये कर दिया है बल्कि लिपिक के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं. - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोली, सुलतानपुर वासियों ने दिया मुझे दीदी का रिश्ता
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को सुलतानपुर पहुंची. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों ने मुझे दीदी के रिश्ते से बांधा था. इस दौरान उन्होंने गोबर से लक्ष्य बनाए जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बृहद गोशाला का अनावरण करते हुए योगी के अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. - बुर्के में मिली 5 महीने से लापता लड़की, आरोपी की तलाश में पुलिस
यूपी के जौनपुर जनपद के केराकत क्षेत्र से 5 महीने पहले संदिग्ध हालात में लापता लड़की सरायबीरु चौराहे पर बुर्के में मिली तो हड़कंप मच गया. मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लड़की को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया और इसके साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पढ़िए, देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - up news
सीएम योगी ने कहा, किसानों के हित में घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस...जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में आतंकी ढेर...गन्ना केंद्रों पर घटतौली करने पर मिल जीएम पर लगेगा 1 लाख का जुर्माना...पढ़ें अब कर बड़ी खबरें....
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
- 2020 राउंडअप : इन बड़े प्रदर्शनों, दंगों और घोटालों का गवाह बना ये साल
पूरी दुनिया ने वर्ष 2020 में कोरोना वायरस जैसी अभूतपूर्व वैश्विक महामारी का सामना किया, जिसने सभी प्रमुख सार्वजनिक गतिविधियों को बाधित किया. अमेरिका के बाद कोरोना महामारी से दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत ही रहा है, जहां देश ने एक सबसे सख्त लॉकडाउन देखा. इन सबके बीच ये साल कुछ बड़े विरोध प्रदर्शनों और दो बड़े सांप्रदायिक दंगों का गवाह भी बना. आइए ऐसे ही प्रदर्शनों, दंगों और घोटालों पर डालते हैं एक नजर... - सीएम योगी ने कहा, किसानों के हित में घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकास भवन में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी ने किसानों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि किसानों के हित में कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है. उन्होंने कहा कि अपने समय में कांग्रेस किसानों के हित वाली स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने के बजाए उस पर आठ साल तक कुंडली मारकर बैठी रही. केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी ने इसे लागू किया. - जम्मू कश्मीर : शोपियां में मुठभेड़ में आतंकी ढेर, दो जवान घायल
शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और अज्ञात आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गया. मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. आतंकवादी की पहचान के साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किस समूह से जुड़ा हुआ था. - सुजीत पांडे हत्याकांड: 40 से पूछताछ, हत्यारे पहुंच से दूर
राजधानी लखनऊ में इंद्रजीतखेड़ा के पूर्व प्रधान व व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडे हत्याकांड में 40 संदिग्धों से पूछताछ के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस अभी तक यही नहीं पता लगा सकी है कि हत्या क्यों की गई? हत्यारे पुलिस की पहुंच से अभी बहुत दूर हैं. - कृषि कानून : JDU के मन में क्या है? संसद में समर्थन, सड़क पर नहीं मिल रहा 'साथ'
पूरे देश में किसानों का आंदोलन हो रहा है. बिहार में बीजेपी की प्रमुख सहयोगी जदयू किसान बिल का समर्थन किया है. लेकिन बीजेपी के साथ किसी भी किसान बिल के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में जेडीयू के कार्यकर्ता नहीं दिख रहे हैं. जदयू के नेता कह रहे हैं कि बीजेपी का कार्यक्रम है. हर पार्टी का अपना अपना कार्यक्रम होता है और जदयू यह कह कर पल्ला झाड़ रही है. - यूपी में कोरोना के 1236 नए मामले, 12 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 1236 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16,159 हो गई है. जिनका इलाज प्रदेश भर के विभिन्न कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. - देखें, राजधानी के बलरामपुर अस्पताल का रियलिटी चेक
राजधानी लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराना आसान नहीं है. हालांकि, अच्छे डॉक्टर होने के चलते लोग बलरामपुर अस्पताल को प्राथमिकता देते हैं. बलरामपुर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने मरीजों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने व जांच कराने में लंबा समय लगता है. लेकिन अस्पताल में कम पैसे में बेहतर इलाज हो जाता है और यहां पर अच्छे डॉक्टर हैं, लिहाजा हम बलरामपुर अस्पताल में इलाज कराना बेहतर समझते हैं. - गन्ना केंद्रों पर घटतौली करने पर मिल जीएम पर लगेगा 1 लाख का जुर्माना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसान आंदोलन के बीच किसानों को लुभाने के लिए एक नया फरमान जारी किया है. सीएम ने चीनी मिलों द्वारा गन्ना तौल केंद्रों पर घटतौली होने पर न सिर्फ जुर्माने की राशि को बढ़ाकर 50 हजार से 1 लाख रुपये कर दिया है बल्कि लिपिक के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं. - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोली, सुलतानपुर वासियों ने दिया मुझे दीदी का रिश्ता
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को सुलतानपुर पहुंची. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों ने मुझे दीदी के रिश्ते से बांधा था. इस दौरान उन्होंने गोबर से लक्ष्य बनाए जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बृहद गोशाला का अनावरण करते हुए योगी के अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. - बुर्के में मिली 5 महीने से लापता लड़की, आरोपी की तलाश में पुलिस
यूपी के जौनपुर जनपद के केराकत क्षेत्र से 5 महीने पहले संदिग्ध हालात में लापता लड़की सरायबीरु चौराहे पर बुर्के में मिली तो हड़कंप मच गया. मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लड़की को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया और इसके साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है.