ETV Bharat / state

आज लखनऊ में संभल कर करें रास्तों का चुनाव, इन मार्गों पर जाना होगा प्रतिबंधित.. - विधानसभा में शपथ

यूपी की 18वीं विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्यों को आज विधानसभा में शपथ दिलाई जा रही है. ऐसे में यातायात चलने में कोई समस्या न हो और जाम की स्थिति न बने तो इसके चलते आज यानी कि सोमवार और मगंलवार को विधानसभा की ओर जाने वाले मार्गों का डायवर्जन किया गया है.

etv bharat
इन मार्गों पर जाना होगा प्रतिबंधित..
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 11:32 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्यों को आज विधानसभा में शपथ दिलाई जा रही है. इसी को लेकर विधानसभा मार्ग पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इस मार्ग में सिर्फ एम्बुलेंस, शव वाहन और फायर सर्विस के वाहनों के जाने की अनुमति होगी. ऐसा जाम की स्थिति न बने इसको देखकर किया गया है.

इन मार्गों पर रहेगा डायर्वजनः

1- बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

2- डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

3- रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, कैण्ट ओवर ब्रिज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

4- संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन/सिटी बसें सिकन्दरबाग हजरतगंज, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगे. बल्कि यह यातायात बैकुण्ठ धाम, 1090 गांधी सेतु, बन्दिरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी.

5- केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले सिटी/रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा की ओर नहीं आ सकेगें, बल्कि यह यातायात लोको, कैण्ट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें.

6- गोमतीनगर की तरफ से आने वाले बडे वाहन/बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि वाहन/बसें बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील होकर कैसरबाग की ओर जायेगी और गांधी सेतु, बन्दिरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी.

7- सिकन्दर बाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात सिकन्दर बाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गाँधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुऐ अपने गंतव्य को जा सकेगा.

8- परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधान सभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण होकर गांधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहे से बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी आज विधायक पद की लेंगे शपथ, विधानसभा अध्यक्ष का फैसला 29 मार्च को होगा

9- डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा. बल्कि यह यातायात हजरतगंज, मेफेयर, सिकन्दरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

लखनऊः उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्यों को आज विधानसभा में शपथ दिलाई जा रही है. इसी को लेकर विधानसभा मार्ग पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इस मार्ग में सिर्फ एम्बुलेंस, शव वाहन और फायर सर्विस के वाहनों के जाने की अनुमति होगी. ऐसा जाम की स्थिति न बने इसको देखकर किया गया है.

इन मार्गों पर रहेगा डायर्वजनः

1- बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

2- डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

3- रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, कैण्ट ओवर ब्रिज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

4- संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन/सिटी बसें सिकन्दरबाग हजरतगंज, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगे. बल्कि यह यातायात बैकुण्ठ धाम, 1090 गांधी सेतु, बन्दिरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी.

5- केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले सिटी/रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा की ओर नहीं आ सकेगें, बल्कि यह यातायात लोको, कैण्ट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें.

6- गोमतीनगर की तरफ से आने वाले बडे वाहन/बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि वाहन/बसें बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील होकर कैसरबाग की ओर जायेगी और गांधी सेतु, बन्दिरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी.

7- सिकन्दर बाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात सिकन्दर बाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गाँधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुऐ अपने गंतव्य को जा सकेगा.

8- परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधान सभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण होकर गांधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहे से बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी आज विधायक पद की लेंगे शपथ, विधानसभा अध्यक्ष का फैसला 29 मार्च को होगा

9- डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा. बल्कि यह यातायात हजरतगंज, मेफेयर, सिकन्दरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.