लखनऊः हवा से बात करती तेजस ट्रेन 110 किलोमीटर की स्पीड से शुक्रवार को पटरियों पर दौड़ी. पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ जंक्शन से गोरखपुर के बीच तेजस एक्सप्रेस का ट्रायल रन किया. आईआरसीटीसी और पूर्वोत्तर रेलवे के कुछ अधिकारी सुबह तेजस ट्रेन के साथ गोरखपुर के लिए रवाना हुए.
बता दें कि इस ट्रेन का संचालन लखनऊ से नई दिल्ली के बीच 4 अक्टूबर से शुरू होना है. ऐसे में आज ट्रायल रन किया गया, जिससे कोई भी खामी है तो उसे संचालन से पहले ही दूर कर लिया जाए. सुबह 6:15 बजे यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन के ट्रैक पर पहुंची और 6:50 पर रेलवे और आईआरसीटीसी के अफसरों ने इसे गोरखपुर तक के लिए हरी झंडी दिखाई.
ये भी पढ़ें:- सीटें खाली रहने वाली ट्रेनों के टिकट पर मिल सकता 25 फीसदी डिस्काउंट: भारतीय रेलवे
इसका ट्रायल इस रूट पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया, जबकि लखनऊ से दिल्ली के बीच इसे 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया जाएगा. सुबह 6:15 पर तेजस ट्रेन 4 अक्टूबर से लखनऊ से नई दिल्ली के बीच संचालित होगी. 12:30 बजे यह ट्रेन यात्रियों को नई दिल्ली पहुंचा देगी.
रेलवे के अधिकारियों की मानें तो नई दिल्ली से लखनऊ के बीच वापसी में ट्रेन के समय में कुछ परिवर्तन किया जा सकता है. फिलहाल 4 अक्टूबर से संचालित होने वाली इस तेजस ट्रेन के लिए अभी किराया निर्धारित नहीं हो पाया है, जिससे ऑनलाइन बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है. अधिकारियों की माने तो आज शाम तक या कल हरहाल में किराया तय हो जाएगा और इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.