लखनऊ: गोरखपुर सदर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. नामांकन और उससे पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शाह सुबह 10:50 बजे गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज प्रांगण पहुंचेंगे. वहीं, 11:40 बजे कलक्ट्रेट कचहरी पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर 12:50 बजे दर्शन के लिए गुरु गोरक्षनाथ मंदिर आएंगे. इधर, केंद्रीय गृमंत्री के अलावा कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री व भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी गोरखपुर में होंगे.
वहीं, बसपा अध्यक्ष व सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज अमरोहा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. मायावती अमरोहा के जोई के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी. अमरोहा के बसपा जिलाध्यक्ष ओमपाल सिंह ने बताया कि मायावती आज दोपहर 2:30 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगी. चुनावी सभा में मुरादाबाद मंडल की सभी सीटों के बसपा प्रत्याशी भी भाग लेंगे.
एक नजर
- - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे.
- - प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह आज इटावा में रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप