लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियों भी चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं दौरों का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह यहां संगठन की अहम बैठक करेंगे. वहीं इस कार्यक्रम में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे. वहीं आज राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को लखनऊ आएंगे.
गृहमंत्री अमित शाह का आज वाराणसी दौरा
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. दो दिवसीय दौरे के दौरान वह कई कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे. अमित शाह आज वाराणसी में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक लेंगे. इस बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे. अमित शाह दोपहर करीब एक बजे वाराणसी पहुंच जाएंगे. बैठक में शामिल होने के लिए अमित शाह शाम 5 बजकर 20 मिनट पर दीनदयाल हैंडीक्राफ्ट संकुल पहुंचेगे. मुख्यमंत्री योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कल वाराणसी में होंगे. गृहमंत्री अमित शाह यहां संगठन की अहम बैठक करेंगे. सीएम योगी सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे.
राजनाथ सिंह का तीन दिवसीय लखनऊ दौरा
राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को लखनऊ आएंगे. वह को प्रातः 10:30 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, उसके बाद वहां से सीधे 05, कालिदास मार्ग के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां पहुंचकर 11:00 बजे से उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की परामर्श बैठक में सम्मिलित होंगे. इसके उपरांत वह बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी जाएंगे और वहां 4:00 बजे पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. अनावरण समारोह के उपरांत शाम 5:05 पर वहां से चलकर सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर सी पहुंचेंगे और 05:30 बजे "द सेंट्रम" का उद्घाटन करेंगे. शाम 06:20 पर वहां से दिलकुशा आवास के लिए वापसी करेंगे और वहां रुकेंगे.
इसे भी पढ़ें-सपा में सम्मान मिला तो अपनी पार्टी का विलय करने के लिए भी हूं तैयार: शिवपाल यादव
प्रियंका गांधी और अजय कुमार लल्लू की लखनऊ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज लखनऊ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह की बलिया, देवरिया में रथ यात्रा
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह बलिया, देवरिया में अपनी रथ यात्रा कार्यक्रम में रहेंगे. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
अखिलेश यादव लखनऊ में
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में रहेंगे. इस दौरान अखिलेश यादव पत्रकारों से बातचीत करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप