लखनऊ: बुधवार दोपहर तीन बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. पीएम मोदी की इस बैठक में सीएम योगी भी शामिल होंगे. जिसमे विभिन्न राज्यों के अलग-अलग पहलूओें पर चर्चा की जाएगी.
सीएम योगी भी होंगे शामिल
आमतौर पर सीएम योगी ने कोरोना की यथास्थिति के बारे में केंद्र सरकार को हमेशा अवगत कराया और केंद्र के दिशा-निर्देशों को ठीक से प्रदेश में लागू कराया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभवत बुधवार को भी पीएम मोदी को राज्य की स्थिति से अवगत कराने जा रहे हैं. दोपहर तीन बजे सीएम योगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी से बात करेंगे.
विभिन्न बिंदुओं पर करेंगे चर्चा
बैठक में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आर के तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के दोनों प्रमुख सचिव के अलावा पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल मौजूद रहेंगे. इससे पहले सुबह 10 बजे सीएम योगी कोरोना के संबंध में गठित टीम 11 के बारे में बैठक करेंगे. जिसमे प्रदेश की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने, श्रमिकों को रोजगार दिलाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.