लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक नवम्बर को अपने सरकारी आवास पर सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान (एसीएफ), विशेष टीकाकरण अभियान एवं प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड वितरण अभियान का शुभारम्भ करेंगे.
यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर में नव निर्मित कल्चर एण्ड डीएसटी लैब (सीएण्ड डीएसटी), राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम विषयक प्रचार-प्रसार सामग्री का लोकार्पण भी करेंगे.