लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर बुलेटिन जारी किया गया. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 88.36 हो गई है. प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 3,376 नए मामले सामने आए हैं.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 1 लाख 67 हजार 82 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार 818 सैंपल की जांच की गई है. वहीं 24 घंटे में 3,690 व्यक्ति कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं, जबकि गुरुवार को कोरोना के 3,376 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है.
पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना के 3,376 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3,690 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं. अब तक कुल 3 लाख 78 हजार 662 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब केवल 42,552 कोरोना के मामले एक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है.
वहीं होम आइसोलेशन में 20 हजार 205 लोग हैं. प्रदेश में सर्विलांस टीम दिवस के माध्यम से 1 लाख 34 हजार 416 क्षेत्रों में 4 लाख 7 हजार 653 टीम के माध्यम से 2 करोड़ 64 लाख 75 हजार 575 घरों के 13 करोड़ 9 लाख 33 हजार 888 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है.