ETV Bharat / state

लखनऊ: दिवाली पर रहेगी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था, इनकी नजर में रहेंगे आप - lucknow police

राजधानी में दीपावली के साथ ही बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है. ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने अधिक संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया है. पुलिस के जवान राजधानी में पटाखा जलाने वालों पर नजर रखेंगे. साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देंगे.

ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा
ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:47 PM IST

लखनऊ: आगामी त्योहार को देखते हुए ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने राजधानी में सुरक्षा-व्यवस्था और शासनादेश का पालन कराने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है. राजधानी में 50 सीसीटीवी कैमरे, 8 कंपनी पीएसी और हजारों की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस बल राजधानी में आदेश के बावजूद पटाखा जलाने वालों पर नियंत्रण रखने के साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने पर नजर रखेगा.

दरअसल, राजधानी में दीपावली के साथ ही बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है. ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने अधिक संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया है. ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने संदिग्धों पर नजर रखने के लिए एलआइयू के 75 कर्मचारी भी तैनात किये हैं. साथ ही राजधानी में पटाखे जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मनाही के बाद भी दीपावली पर पटाखा जलाना महंगा पड़ सकता है. यही नहीं पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए 8 कंपनी पीएसी सहित 200 आरपीएफ के जवान पुलिस लाइन से, जबकि 200 आरपीएफ के जवान कार्यालय से क्षेत्रों में लगाये गए हैं. इसके साथ ही सुगम यातायात के लिए 700 ट्रैफिक कर्मी लगाए गए हैं. 50 जवान वायरलेस कार्यालय से तैनात किए गए हैं.

त्योहारों में व्यस्तता के बीच आकस्मिक सहायता के लिए ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने 150 पीआरवी और 125 शक्ति मोबाइल लगाई हैं. इसके साथ ही थाना स्तर से भी देख-रेख की जाएगी. वहीं रिजर्व पुलिस लाइन से 25 अतिरिक्त गाड़ियां भी लगाई गई हैं.

इनकी निगाह में रहेंगे लोग
ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 9 आईपीएस रैंक के अधिकारी, 7 पीपीएस अफसर सहित 22 एसीपी, 40 प्रभारी निरीक्षक, 40 अतिरिक्त निरीक्षक और 10 ट्रैफिक निरीक्षक लगाए हैं. यह सभी क्षेत्रों में हो रही गतिविधियों की देख-रेख करेंगे, जबकि पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय और ज्वाइंट कमिश्नर सभी की कार्य प्रणालियों पर नजर रखेंगे.

लखनऊ: आगामी त्योहार को देखते हुए ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने राजधानी में सुरक्षा-व्यवस्था और शासनादेश का पालन कराने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है. राजधानी में 50 सीसीटीवी कैमरे, 8 कंपनी पीएसी और हजारों की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस बल राजधानी में आदेश के बावजूद पटाखा जलाने वालों पर नियंत्रण रखने के साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने पर नजर रखेगा.

दरअसल, राजधानी में दीपावली के साथ ही बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है. ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने अधिक संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया है. ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने संदिग्धों पर नजर रखने के लिए एलआइयू के 75 कर्मचारी भी तैनात किये हैं. साथ ही राजधानी में पटाखे जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मनाही के बाद भी दीपावली पर पटाखा जलाना महंगा पड़ सकता है. यही नहीं पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए 8 कंपनी पीएसी सहित 200 आरपीएफ के जवान पुलिस लाइन से, जबकि 200 आरपीएफ के जवान कार्यालय से क्षेत्रों में लगाये गए हैं. इसके साथ ही सुगम यातायात के लिए 700 ट्रैफिक कर्मी लगाए गए हैं. 50 जवान वायरलेस कार्यालय से तैनात किए गए हैं.

त्योहारों में व्यस्तता के बीच आकस्मिक सहायता के लिए ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने 150 पीआरवी और 125 शक्ति मोबाइल लगाई हैं. इसके साथ ही थाना स्तर से भी देख-रेख की जाएगी. वहीं रिजर्व पुलिस लाइन से 25 अतिरिक्त गाड़ियां भी लगाई गई हैं.

इनकी निगाह में रहेंगे लोग
ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 9 आईपीएस रैंक के अधिकारी, 7 पीपीएस अफसर सहित 22 एसीपी, 40 प्रभारी निरीक्षक, 40 अतिरिक्त निरीक्षक और 10 ट्रैफिक निरीक्षक लगाए हैं. यह सभी क्षेत्रों में हो रही गतिविधियों की देख-रेख करेंगे, जबकि पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय और ज्वाइंट कमिश्नर सभी की कार्य प्रणालियों पर नजर रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.