लखनऊ: संभल में कैदियों को ले जा रही वैन से फरार हुए तीन कैदियों पर यूपी पुलिस ने ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. दरअसल बुधवार को संभल में बदमाशों ने वैन पर फायरिंग कर तीन कैदियों को छुड़ा लिया था. वहीं बदमाशों की फायरिंग में तीन पुलिसकर्मियों की भी शहादत हुई थी.
वारदात से पुलिस महकमा सन्न
फरार हुए कैदी कमल, शकील और धर्मपाल हैं, उनकी धरपकड़ के लिए यूपी एसटीएफ की टीम लगाई गई है.
बुधवार को जिला कारागार मुरादाबाद से चंदौसी एडीजे कोर्ट में पेशी पर तीन बंदी ले जाए गए थे.
पेशी से लौटते वक्त दो सिपाहियों की हत्या कर बदमाश फरार हो गए.
तीनों बंदियों समेत कई अन्य बंदियों को कैदी वैन से पुलिस सुरक्षा में मुरादाबाद जेल लाया जा रहा था.