ETV Bharat / state

200 लोगों से 5 करोड़ ठगने वाले जालसाज गिरफ्तार - लखनऊ से तीन जालसाज गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज और विभूतिखंड इलाके से पुलिस ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक जालसाज लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उन्हें चूना लगाता था, जबकि विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार दोनों जालसाज शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों को लूटते थे.

Three fraudsters arrested (concept image)
तीन जालसाज गिरफ्तार (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:52 PM IST

लखनऊ: राजधानी की पुलिस ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक जालसाज को मोहनलालगंज और दो विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

विभूतिखंड थाना क्षेत्र में दो जालसाज गिरफ्तार

इसके अलावा विभूतिखंड थाना क्षेत्र से पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अभियुक्त संदीप मौर्य पुत्र अशोक कुमार मौर्या निवासी आवास विकास कॉलोनी झारखंडी कैंट और अविरल वर्मा पुत्र रवि कुमार वर्मा निवासी संतपुरम तकरोही इंदिरा नगर को गिरफ्तार किया गया है.

200 लोगों से ठगे 5 करोड़

यह दोनों अभियुक्त मौर्य इंटरप्राइजेज के पदाधिकारी थे जो शेयर मार्केट के माध्यम से निवेशकों से ज्यादा मुनाफा का लालच देकर पैसा जमा कराया था और यह पैसा जनता ने चेक, क्रेडिट कार्ड, खाते द्वारा गूगल पे, फोन पे, मोबिक्विक, नगद, पेटीएम से जमा किया था. इनका तीन लोगों का गैंग है. इन लोगों ने निवेशकों से करीब 5 करोड रुपए की धोखाधड़ी करके एकत्र किया गया पैसे को हड़प लिया. पुलिस का कहना है कि जालसाजों ने लगभग 200 व्यक्तियों से धोखाधड़ी की है.

मोहनलालगंज पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार

मोहनलालगंज पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अभियुक्त शिवम कुमार उर्फ बंटी पुत्र नरेश चंद्र निवासी ग्राम सुनना मई बिछावा मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का जालसाज है जो लोगों के एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर दूसरे लोगों का पैसा निकाल ले लेता था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे फुलवरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया.

लखनऊ: राजधानी की पुलिस ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक जालसाज को मोहनलालगंज और दो विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

विभूतिखंड थाना क्षेत्र में दो जालसाज गिरफ्तार

इसके अलावा विभूतिखंड थाना क्षेत्र से पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अभियुक्त संदीप मौर्य पुत्र अशोक कुमार मौर्या निवासी आवास विकास कॉलोनी झारखंडी कैंट और अविरल वर्मा पुत्र रवि कुमार वर्मा निवासी संतपुरम तकरोही इंदिरा नगर को गिरफ्तार किया गया है.

200 लोगों से ठगे 5 करोड़

यह दोनों अभियुक्त मौर्य इंटरप्राइजेज के पदाधिकारी थे जो शेयर मार्केट के माध्यम से निवेशकों से ज्यादा मुनाफा का लालच देकर पैसा जमा कराया था और यह पैसा जनता ने चेक, क्रेडिट कार्ड, खाते द्वारा गूगल पे, फोन पे, मोबिक्विक, नगद, पेटीएम से जमा किया था. इनका तीन लोगों का गैंग है. इन लोगों ने निवेशकों से करीब 5 करोड रुपए की धोखाधड़ी करके एकत्र किया गया पैसे को हड़प लिया. पुलिस का कहना है कि जालसाजों ने लगभग 200 व्यक्तियों से धोखाधड़ी की है.

मोहनलालगंज पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार

मोहनलालगंज पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अभियुक्त शिवम कुमार उर्फ बंटी पुत्र नरेश चंद्र निवासी ग्राम सुनना मई बिछावा मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का जालसाज है जो लोगों के एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर दूसरे लोगों का पैसा निकाल ले लेता था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे फुलवरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.