लखनऊ: मोहनलालगंज तहसील के कनकहा में तीन दिन पहले एक व्यापारी के साथ बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये की लूट की थी. पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियोंं और एक गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया है. लूट का मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बाइक, 64500 रुपये, एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
साउथ जोन डीसीपी राइस अख्तर ने बताया कि व्यापारी का भतीजा लखनऊ में दुकान का सामान खरीदने गाड़ी से जा रहा था. उसी के चालक ने पूरी जानकारी बदमाशों को दी. कनकहा के पास पहुंचने पर दो बाइक पर आए बदमाशों ने व्यापारी के भतीजे से डेढ़ लाख रुपये की लूट की. पुलिस के अनुसार अभी भी लूट की घटना का मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
राजधानी में पहले भी हो चुकी है लूट की कई घटनाएं
फरवरी 2020 को बेखौफ बदमाशों ने चौक थानाक्षेत्र के नादान महल रोड पर नेहरू क्रॉस स्थित किराने के थोक व कमला पसंद पान मसाले के स्टाकिस्ट के कार्यालय में फायरिंग करते हुए लाखों रुपये की नकदी से भरा बैग लूट लिया था. इस दौरान नौकर सुभाष गुप्ता ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके पेट में गोली मार दी थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी.
मई 2020 को राजधानी के मड़ियाव शंकरपुर कॉलोनी निवासी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आशीष सिंह के घर पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सुबह आशीष और उनकी पत्नी अपने-अपने ऑफिस गए थे. घर में बेटी 8 वर्षीय बेटी और 4 वर्षीय बेटा अथर्व ही थे. दोपहर करीब 12 बजे नकाबपोश दो बदमाशों ने दोनों मासूमों को बंधक बनाकर अलमारी में रखे 10 लाख रुपये और 30 लाख के पुश्तैनी जेवर समेत लैपटॉप, डीवीआर व मोबाइल फोन लूटकर चले गए थे.