लखनऊ: बिकरू का मुख्य आरोपी विकास दुबे के सीज मकान में एक सप्ताह में दो बार घुसे चोरों ने चोरी का प्रयास किया. इसके बावजूद भी वह असफल रहे. लेकिन अब भी बदमाशों के हौसले बुलंद है. इसी कड़ी में सोमवार तड़के भी बेखौफ चोर घर में घुसे और चोरी का प्रयास किया. वहीं, मार्निंग वॉक पर निकले पड़ोसी ने आहट सुन आवाज लगाया तो चोर भाग निकले. पड़ोसी की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को जांच के दौरान चोरों के जूते के निशान मिले है. स्थानीय पुलिस ने चौकी प्रभारी की तहरीर पर चोरी के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कृष्णा नगर प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया का बिकरू कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे का एक मकान उसकी पत्नी ऋचा दुबे के नाम से थाना कृष्णा नगर इंद्रलोक कालोनी जे -424 है, जिसे कानपूर डीएम के निर्देश पर सीज किया गया है. उक्त मकान में सोमवार तड़के चोरी के इरादे से घुसे चोरों के पैरों के निशान मिले है. पड़ोसी राजवीर सिंह ने शोर मचाते हुए कंट्रोल नंबर पर सूचना दी थी. जबकि आवाज सुन घर में घुसे चोर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने जांच के बाद चौकी प्रभारी की तहरीर पर चोरी के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
विकास दुबे के ने बिकरु कांड में डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. उसकी कई संपत्तियों को ध्वस्त करने के साथ ही इंद्रलोक स्थित मकान को सील किया गया था. डीएम कानपुर, तहसीलदार बिल्हौर और कृष्ण नगर पुलिस की कस्टोडियन मे रखा गया है.
ऋचा दुबे ने वीडियो जारी कर लगाया पुलिस पर आरोप
गैंगेस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने वीडियो जारी कर अपने घर और सामानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए है. कहा कि उनका मकान 23 जुलाई 2022 को सीज किया गया, जिसका कस्टोडियन कानपूर डीएम ,बिल्हौर तहसीलदार और थाना कृष्णा नगर को बनाया गया. इसके बावजूद चोर 14 जनवरी से लेकर दो बार घर में घुस चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं. कृष्णा नगर प्रभारी को सूचना देने पर कहते है कि आप यह गलत सूचना दे रही. कस्टोडियन आपके पास है और उसको यूं ही छोड़ दिया गया. कहा कि चोर घर में घुस उछलकूद कर रहे है, चोरियां कर रहे है. कृपया मेरे सामान को बचाया जाए.
यह भी पढ़ें- Nursing recruitment exam in Lohia Institute : नौ फरवरी को होगी लोहिया अस्पताल की नर्सिंग की परीक्षा