ETV Bharat / state

नए साल की पूर्व संध्या पर राजधानी की चर्चों में हुई थैंक्स गिविंग सर्विस - नया साल 2021

लखनऊ की सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च में नववर्ष की पूर्व संध्या पर थैंक्स गिविंग सर्विस आयोजित की गई. इस दौरान सभी लोगों ने बीते साल को धन्यवाद दिया और नए साल के लिए प्रार्थना की.

चर्चों में हुई थैंक्स गिविंग सर्विस
चर्चों में हुई थैंक्स गिविंग सर्विस
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 6:35 AM IST

लखनऊ: राजधानी के चर्चों में 31 दिसम्बर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर थैंक्स गिविंग सर्विस आयोजित की गई. इसे वॉच नाइट सर्विस भी कहते हैं. इसमें चर्चों में प्रार्थना सभा की गई. श्रद्धालुओं ने बीते साल को याद किया और आने वाले साल के लिए प्रभु आशीर्वाद मांगा.

चर्चों में हुई थैंक्स गिविंग सर्विस
चर्चों में हुई थैंक्स गिविंग सर्विस

नए साल के लिए मांगा आशीर्वाद
हजरतगंज स्थित सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च में फादर डोनाल्ड डिसूजा ने प्रार्थना की. बीते साल को याद कर थैक्स किया गया. नए साल के लिए प्रभु से आशीर्वाद मांगा. फादर ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी. बिशप जेराल्ड मथाइस ने सभी को शुभकामनाएं दी और शहर, देश के लिए प्रभु से प्रार्थना की.

चर्चों में हुई थैंक्स गिविंग सर्विस
चर्चों में हुई थैंक्स गिविंग सर्विस

अलीगंज स्थित असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च में वाॅच नाइट सर्विस हुई. सभी लोगों ने बीते साल को धन्यवाद दिया और नए साल के लिए प्रार्थना की. इस दौरान अलाव की भी व्यवस्था की गई. पादरी मोरिस कुमार ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं. उन्होंने बताया कि नए साल पर सुबह प्रार्थना होगी.

लखनऊ: राजधानी के चर्चों में 31 दिसम्बर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर थैंक्स गिविंग सर्विस आयोजित की गई. इसे वॉच नाइट सर्विस भी कहते हैं. इसमें चर्चों में प्रार्थना सभा की गई. श्रद्धालुओं ने बीते साल को याद किया और आने वाले साल के लिए प्रभु आशीर्वाद मांगा.

चर्चों में हुई थैंक्स गिविंग सर्विस
चर्चों में हुई थैंक्स गिविंग सर्विस

नए साल के लिए मांगा आशीर्वाद
हजरतगंज स्थित सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च में फादर डोनाल्ड डिसूजा ने प्रार्थना की. बीते साल को याद कर थैक्स किया गया. नए साल के लिए प्रभु से आशीर्वाद मांगा. फादर ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी. बिशप जेराल्ड मथाइस ने सभी को शुभकामनाएं दी और शहर, देश के लिए प्रभु से प्रार्थना की.

चर्चों में हुई थैंक्स गिविंग सर्विस
चर्चों में हुई थैंक्स गिविंग सर्विस

अलीगंज स्थित असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च में वाॅच नाइट सर्विस हुई. सभी लोगों ने बीते साल को धन्यवाद दिया और नए साल के लिए प्रार्थना की. इस दौरान अलाव की भी व्यवस्था की गई. पादरी मोरिस कुमार ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं. उन्होंने बताया कि नए साल पर सुबह प्रार्थना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.